गाजियाबाद में दोस्त के फोन में बहन का नंबर मिलने पर युवक को आया गुस्सा, रेस्टोरेंट में फोड़ दिया सिर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Crime-(23)-1768069592954.jpgसंवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र में रावली रोड एक युवक ने दोस्त के फोन में अपनी बहन का नंबर देखकर इस कदर नाराज हुआ कि उसने मारपीट करके दोस्त का सिर फोड़ दिया। युवक को डाक्टरी सहायता दी गई है। नगर में रावली रोड स्थित एक रेस्टोरेंट दो दोस्त एक रेस्टोरेंट में बैठकर बात कर रहे थे।
इस दौरान एक दोस्त शौच के लिए गया। शौच जाने की जल्दी में युवक अपना फोन लॉक करना भूल गया। दूसरे दोस्त ने उसका फोन देखने लगा तो उसके फोन उसकी बहन का फोन नंबर मिला। नंबर देख युवक ने अपने दोस्त से खूब गालीगलौज की। बाहर निकलकर दोनों के बीच में जमकर झगड़ा हुआ।
झगड़े में क्रोधित युवक ने भारी वस्तु से प्रहार करके अपने दोस्त का सिर फोड़ दिया। झगड़े के बाद गुस्साया युवक मौके से चला गया। घायल युवक को डाक्टरी सहायता दी गई है। घायल युवक ने आरोपित के खिलाफ शिकायत करके कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद मतदाता सूची में बीएलओ की बड़ी लापरवाही, स्वतंत्रता सेनानी के बेटे का नाम भी कटा
Pages:
[1]