JNU में विवादित नारेबाजी के विरोध में हनुमान चालीसा पाठ, सनातन एकता की मजबूती का किया आह्वान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Hanuman-Chalisa-1768069275369.jpgजागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। लाजपत नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में शनिवार को बजरंग दल की ओर से सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जेएनयू में हुई राष्ट्र विरोधी नारेबाजी के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में जहां स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर हनुमान चालीसा पाठ किया गया, वहीं सनातन एकता की मजबूती का आह्वान किया गया।
बजरंग दल के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना ने कहा कि प्रार्थना करने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कर पूरे देश के संदेश दिया गया कि जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा। ये हमारा संकल्प है। जानते हैं न कि हमने 500 वर्ष संघर्ष किया। ढांचे को तोड़कर प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनाया। हम निरंतर संघर्ष करेंगे, प्रतिरोध करेंगे अपनी प्रत्येक चीज को प्राप्त करके रहेंगे, जो हमसे छीनी गई। ये संदेश विधर्मियों के लिए पूर्णत: स्पष्ट है।
जेएनयू में कथित राष्ट्रविरोधी नारेबाजी को लेकर कहा कि कुछ लोग फिर से वही पुराना राग अलापने लगे हैं। देश के टुकड़े करने की बात करने वालों तैयार रहो। हमने 370 समाप्त कर कश्मीर को पूरी तरह भारत में मिलाया है। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत मंत्री सुरिंदर गुप्ता, प्रांत संयोजक जगजीत सिंह गोल्डी, जिलाध्यक्ष करण कपूर, दक्षिणी विभाग के अध्यक्ष दीपक खन्ना आदि रहे।
यह भी पढ़ें- AAP नेताओं ने BJP की सद्बुद्धि के लिए राजघाट पर की प्रार्थना, फर्जी वीडियो विवाद को लेकर साधा निशाना
Pages:
[1]