LHC0088 Publish time The day before yesterday 23:27

मध्य प्रदेश में अराजक तत्वों ने जलाए भगवा झंडे, दो युवक गिरफ्तार; पुलिस कर रही पूछताछ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/bhagwa-flag-burn-arrest-1768068756801.jpg

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सकल हिंदू समाज की ओर से आयोजित किए जा रहे हिंदू सम्मेलन के प्रचार-प्रसार को मध्य प्रदेश में बैतूल नगर के गंज क्षेत्र में लगाए गए भगवा झंडों को कुछ लोगों ने न सिर्फ उतार फेंका, बल्कि उन्हें जला भी दिया।

शुक्रवार रात को की गई इस हरकत का पता शनिवार को सुबह प्रभातफेरी के दौरान सकल हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं को हुआ तो वे गुस्सा गए। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर फीक खान और मुशरफ खान नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
आटा चक्की के पास झंडे अधजले मिले

पुलिस के अनुसार, गंज थाना क्षेत्र में नंदी चौक, बाबा विश्वनाथ मंदिर की गली एवं आसपास लगाए गए करीब 30-40 भगवा झंडे गायब पाए गए थे। एक आटा चक्की के पास झंडे अधजले मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखे तो उनमें दो युवक झंडा उतारते नजर आए। उनकी पहचान स्थानीय निवासी तौफिक खान (23) और मुशरफ खान (23) के रूप में हुई।

दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने बताया कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
Pages: [1]
View full version: मध्य प्रदेश में अराजक तत्वों ने जलाए भगवा झंडे, दो युवक गिरफ्तार; पुलिस कर रही पूछताछ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com