सड़क हादसे में पूर्व सैनिक की मौत, जवानों ने दी श्रद्धांजलि; शव लेकर थाने पहुंचे परिजन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/dead-body-(8)-1768068651655.jpgसड़क हादसे में पूर्व सैनिक की मौत। सांकेतिक फोटो
संवाद सहयोगी, मुल्लांपुर दाखा। सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति की इलाज दौरान मौत हो जाने के बाद कार चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शव को थाना दाखा ले आए। थाना प्रभारी हमराज सिंह चीमा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने गांव माजरी में मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
मृतक दलबार सिंह एक पूर्व सैनिक थे। उनका बेटा वर्तमान में सेना में नौकरी कर रहा है। दलबार के अंतिम संस्कार के मौके पर ढोलेवाल चौक (लुधियाना) से पहुंचे स्टेशन कमांडर बाबू लाल मीना नायब सूबेदार के नेतृत्व में हवलदार पवन कुमार, हवलदार गुरुपद माहतो और सिपाही बीबन नायक ने श्रद्धांजलि अर्पित की व मृतक के पार्थिव शरीर पर फूल मालाएं चढ़ाई।
बता दें कि दलबार सिंह निवासी गांव माजरी छह जनवरी को अपने दोस्त जगदीश सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर लुधियाना से गांव माजरी आ रहा थे। जब वह गांव दाखा के पास पहुंचे तो मुल्लांपुर की ओर से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था।
दाखा पुलिस ने उसकी मौत के बाद कार चालक चेतन चौहान निवासी मंडी मुल्लांपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की थी। इस मौके पूर्व सूबेदार जुगराज सिंह, प्रदीप सिंह, जसपाल सिंह, सतपाल सिंह, गोबिंद सिंह और निर्मल सिंह सहित कई पूर्व सैनिकों के इलावा परमिंदर सिंह, मनजीत सिंह, गगनदीप सिंह, सुखदीप सिंह, दलजीत सिंह, गुरमेल सिंह, निर्मल सिंह, सुखदेव सिंह और दविंदर सहित गांव वासी उपस्थित रहे।
Pages:
[1]