यूपीएससी परीक्षाओं के सभी उम्मीदवारों की चेहरे से होगी पहचान, सत्यापन समय हुआ कम
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/upsc-face-recognition-1768068377417.jpgसभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर चेहरा प्रमाणीकरण किया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्रों पर चेहरा प्रमाणीकरण किया जाएगा। यानी चेहरे के जरिये उनकी पहचान सत्यापित की जाएगी। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि इससे परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता और अधिक मजबूत होगी।
आयोग की वेबसाइट पर जारी नोट में कहा गया, यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के चेहरे का परीक्षा केंद्र पर प्रमाणीकरण किया जाएगा। यूपीएससी सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) परीक्षा भी शामिल हैं।
पायलट प्रोग्राम का हुआ था संचालन
यूपीएससी ने 14 सितंबर, 2025 को आयोजित एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकादमी) और एनए (नौसेना अकादमी) द्वितीय परीक्षा, 2025 तथा सीडीएस (संयुक्त रक्षा सेवा) द्वितीय परीक्षा, 2025 के दौरान त्वरित और सुरक्षित अभ्यर्थी सत्यापन के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता-(एआइ) सक्षम चेहरा प्रमाणीकरण प्रौद्योगिकी का परीक्षण करने के लिए पायलट प्रोग्राम संचालित किया था।
यह पायलट प्रोग्राम गुरुग्राम के चयनित केंद्रों पर किया गया, जहां अभ्यर्थियों की चेहरों का उनके पंजीकरण प्रपत्रों में उपलब्ध कराई गई तस्वीरों से डिजिटल रूप से मिलान किया गया था। यूपीएससी के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा, नए सिस्टम ने प्रत्येक उम्मीदवार के लिए सत्यापन समय को औसतन केवल आठ से 10 सेकंड तक कम कर दिया, जिससे प्रवेश प्रक्रिया काफी सरल हो गई।
(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
Pages:
[1]