deltin33 Publish time The day before yesterday 22:56

सांप ने काटा तो बोरी में 3 कोबरा भरकर अस्पताल पहुंचा बिहार का युवक, देखते ही मची अफरातफरी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Cobras-to-Sasaram-Hospital-1768067154115.jpg

अस्पताल लेकर पहुंचा सांप। (जागरण)



जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। सासाराम सदर अस्पताल में सांप के डसने के बाद इलाज कराने पहुंचा एक युवक ने अपने साथ तीन कोबरा सांप बोरी में लेकर पहुंच गया।

अस्पताल परिसर में ही वह बोरी खोल कोबरा सांप बाहर निकाल दिया। जिससे मरीजों और अस्पताल कर्मियों में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के निवासी गौतम कुमार को एक विषैले कोबरा ने डंस लिया था। गौतम पेशे से सांप पकड़ने वाला बताया जाता है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/Cobras-to-Sasaram-Hospital-1768067205804.jpg

अस्पताल में गौतम का किया गया इलाज।

वह लंबे समय से गांव व आसपास के इलाकों में निकलने वाले सांपों को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करता है।
पकड़ने के दौरान कोबरा ने डंसा

गौतम के अनुसार वह तीन कोबरा सांप पकड़ा था, जिन्हें वह जंगल में छोड़ने के लिए ले जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान एक कोबरा ने उसे डंस लिया।

सांप के काटते ही गौतम घबरा गया और बिना समय गंवाए इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल पहुंच गया। इलाज के लिए जाते समय उन तीनों कोबरा सांपों को भी अपने साथ बोरे में लेकर अस्पताल पहुंच गया।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/Cobras-to-Sasaram-Hospital-1768067253647.jpg

बोरी से सांप को निकालते हुए गौतम।

गौतम ट्रॉमा सेंटर पहुंचा और बोरे से तीनों कोबरा बाहर निकाल दिखाने लगा जिससे अफरातफरी मच गई। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल सांपों को उससे बोरी में रखवा वन विभाग को इसकी सूचना दी। गौतम का इलाज शुरू कराया गया।

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर बीके पुष्कर ने बताया कि समय पर अस्पताल पहुंच जाने के कारण गौतम की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है। पकड़े गए तीनों कोबरा सांपों को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
Pages: [1]
View full version: सांप ने काटा तो बोरी में 3 कोबरा भरकर अस्पताल पहुंचा बिहार का युवक, देखते ही मची अफरातफरी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com