सम्राट सर की क्लास में रहेंगे DGP से थानेदार तक; पटना में होगा आयोजन, किन-किन बिंदुओं पर होगा मंथन, यहां जानें
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Bihar-Police-HQ-1768066306251.jpgबिहार पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए राजधानी पटना में 12 और 13 जनवरी को दो दिवसीय पुलिस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
इस कांफ्रेंस में राज्य के पुलिस महानिदेशक से लेकर थाना स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। यह आयोजन सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में होगा।
पुलिस कांफ्रेंस की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। सोमवार से शुरू होने वाले राज्यस्तरीय पुलिस कांफ्रेंस में डीजीपी से लेकर सभी इकाइयों के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) और आइजी-डीआइजी रैंक के अधिकारी भौतिक रूप से शामिल होंगे।
वहीं एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष से लेकर दारोगा रैंक तक के पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन शामिल होंगे।
यह पहली बार होगा कि गृह मंत्री मुख्यालय से लेकर थानास्तर के पदाधिकारियों को एक साथ इतनी बड़ी संख्या में संबोधित करेंगे। इस कांफ्रेंस में विधि-व्यवस्था से लेकर पुलिस के विभिन्न आयामों और कार्ययोजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि सम्राट चौधरी के गृह मंत्रालय संभालने के बाद से पुलिस का एक्शन चर्चा में है। गृह मंत्री अक्सर कहते हैं कि पुलिस को काम करने दीजिए।
अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है। हाल में सम्राट चौधरी ने कहा था कि वे अपराधियों से अनुरोध करते हैं बिहार छोड़ दीजिए।
Pages:
[1]