पोटका में मालवाहक टेंपो पलटने से चप्पल व्यवसायी की मौत, कानपुर से हाट करने आए थे जमशेदपुर
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/accident-11-1768065060886.jpgफाइल फोटो।
जागरण संसू, पोटका। पोटका थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाता-चाईबासा मुख्य पथ पर तिरिंग गांव के समीप शनिवार रात सड़क हादसा हुआ। एक मालवाहक टेंपो के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार 25 वर्षीय एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन से चार अन्य लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले (कठोई गांव) के रहने वाले कुछ चप्पल व्यवसायी हल्दीपोखर के साप्ताहिक हाट में व्यापार करने आए थे। हाट समाप्त होने के बाद रात में कुल नौ लोग चप्पलों से लदे एक मालवाहक टेंपो पर सवार होकर हाता से चाईबासा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तिरिंग गांव के पास टेंपो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया। हादसे में टेंपो के नीचे दब जाने के कारण प्रभा शंकर (25 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, टेंपो में सवार सुशील कुमार, बलराम, आनंद और लालचंद को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार हाता के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी सन्नी टोपो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक प्रभा शंकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
Pages:
[1]