cy520520 Publish time The day before yesterday 22:27

बिहार में 82 स्कूलों के हेडमास्टर की कटेगी सैलरी, परिभ्रमण योजना के 16.40 लाख का नहीं दे पा रहे हिसाब

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/bihar-teacher-news-1768064647296.jpg

82 हेडमास्टरों का कटेगा वेतन। (सांकेतिक फोटो जागरण)



जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के तहत जिले के 82 स्कूल के प्रधानाध्यापक पिछले सात वर्ष से 16 लाख 40 हजार का हिसाब नहीं दे रहे है। उक्त योजना का विपत्र जमा कराने को लेकर अंतिम चेतावनी के साथ गत आठ जनवरी को विशेष कैंप का आयोजन किया गया था।

लेकिन, इस विशेष कैंप में मात्र छह स्कूल के एचएम द्वारा ही विपत्र जमा कराया गया। इस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कड़ी चेतावनी देते हुए चिह्नित किए गए स्कूल के हेडमास्टरों के वेतन की कटौती का आदेश दिया है।

डीईओ ने डीपीओ स्थापना को निर्देश देते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 का मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना का डीसी विपत्र जमा करने को लेकर गत आठ 8 जनवरी को कैंप का आयोजन किया गया था, लेकिन उपरोक्त अंकित योजनाओं में केवल छह स्कूलों को छोड़कर अवशेष स्कूलो से डीसी विपत्र अप्राप्त रहा।

शेष स्कूल के एचएम का आठ जनवरी को अनुपस्थित मानते हुए डीसी विपत्र जमा करने तक इनके वेतन से कटौती करते हुए उक्त राशि को कोषागार में जमा करना सुनिश्चित किया जाए। उक्त वेतन कटौती की विवरण की पुष्टि उनकी सेवा पुस्तिका में भी अंकित होगा।
इन स्कूलों के हठी एचएम नहीं दे रहे हिसाब

मिली जानकारी के अनुसार जिले के 82 स्कूलों में हठी एचएम पिछले सात साल से मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना का हिसाब नहीं दे रहे है। इसके तहत साल 2017-18 में प्रत्येक स्कूल को 20-20 हजार की राशि उपलब्ध कराई गई थी। इन स्कूलों में बाजपट्टी प्रखंड के चार स्कूल मवि बाजपट्टी गोट, मवि पटदौरा, मवि वासुदेवपुर बोहा व मवि मधुबन शामिल है।

इसी प्रकार बथनाहा के दो स्कूल मवि दोस्तपुर खैरवी व मवि सहियारा, बेलसंड के मवि ओलीपुर, बोखड़ा के चार स्कूल मवि सियारी, मिव सिंघाचौरी, मवि बुद्धनगर व मवि महिसौथा के एचएम शामिल है।

जबकि डुमरा के छह स्कूल मवि आजमगढ़, मवि शिवहर, मवि सिमरा, मवि बनचौरी हिंदी, मवि बनचौरी उर्दू व मवि गाढ़ा उर्दू, मेजरगंज के दो स्कूल मवि महादेवपुर व मवि रघुनाथपुर, नानपुर के सात स्कूल मवि नानपुर उर्दू बालक, मवि शरीफपुर, मवि यदुपट्टी, मवि चौपार खुर्द, मिव बहुरार, मवि छोटा भदियन व मवि बाथ असली के एचएम शामिल है।

इसी प्रकार परिहार के 13 स्कूल, पुपरी के एक, रीगा के एक, रुन्नीसैदपुर के 30, सोनबरसा के पांच, सुप्पी के एक व सुरसंड के पांच स्कूल के एचएम शामिल है।
दिन के हिसाब से कटेगा वेतन

डीईओ ने कहा है कि शिविर में जिन स्कूल के एचएम द्वारा मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना का डीसी विपत्र जमा नहीं कराया है उनकी अनुपस्थिति मानते हुए डीसी विपत्र जमा करने तक संबंधित एचएम के वेतन की कटौती करते हुए उक्त कटौती राशि को कोषागार में जमा कराया जाएगा।

इसके लिए डीपीओ स्थापना को निर्देश दिया गया है। बताया है कि यह वित्तीय वर्ष 2017-18 की योजना का लंबित विपत्र है। ऐसे लापरवाह एचएम को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
Pages: [1]
View full version: बिहार में 82 स्कूलों के हेडमास्टर की कटेगी सैलरी, परिभ्रमण योजना के 16.40 लाख का नहीं दे पा रहे हिसाब

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com