बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ICC से अब तक नहीं मिला कोई जवाब, अब भी भारत नहीं आने पर अड़ा BCB
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Bangladesh-Cricket-Board-(1)-1768064447122.jpgबीसीबी को नहीं मिला जवाब।
सिलहट, पीटीआई: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम बुलबुल ने शुक्रवार को कहा कि बोर्ड को आगामी टी-20 विश्व कप के लिए भारत में होने वाले मैचों को लेकर अपनी चिंताओं के बारे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है और उन्होंने दोहराया कि बीसीबी के रुख में कोई बदलाव नहीं होगा।
बांग्लादेश ने सात फरवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत का दौरा करने में हिचकिचाहट व्यक्त की है और अपने मुकाबलों को सह मेजबान श्रीलंका में स्थानांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड कोई भी कदम उठाने से पहले आईसीसी के जवाब का इंतजार करेगा।
उन्होंने कहा कि आखिरकार भारत में कोई भी वैकल्पिक स्थान भारत में ही है। आप सभी जानते हैं कि कोई भी एकतरफा फैसला नहीं लिया जा सकता है और हमें सरकार के फरमान का पालन करना होगा। हम वहीं खड़े हैं जहां हम कुछ दिन पहले थे। उन्होंने कहा कि जब तक आईसीसी अपना जवाब नहीं भेजता, तब तक मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता कि अगर हमें श्रीलंका में खेलने की अनुमति नहीं दी जाती है तो हम क्या करेंगे।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 को लेकर बांग्लादेशी प्लेयर परेशान! कप्तान ने शेयर की अंदर की बात
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश की टी20 वर्ल्ड कप मैच शिफ्ट करने की मांग पर बीसीसीआई ने तोड़ी चुप्पी, दो शब्दों में साफ कर दी अपनी स्थिति
Pages:
[1]