Chikheang Publish time The day before yesterday 22:26

चाय बागान में मुस्लिम युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, काल रिकार्डिंग वायरल करने की दी थी धमकी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Misdeed-1768063978893.jpg

सांकेतिक तस्वीर।



जागरण संवाददाता, विकासनगर। ढकरानी निवासी युवक ने एक युवती को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना शनिवार को चाय बागान में हुई।

पीड़िता ने जब शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने आरोपित को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार हो गया। इस मामले में पीड़िता ने ढकरानी निवासी आरोपित शहबाज के खिलाफ कोतवाली विकासनगर में मुकदमा दर्ज कराया है।

बताया जाता है कि पीड़िता और आरोपित दोनों हैं अलग-अलग समुदाय के हैं। दोनों की फोन पर बातचीत होती थी। इसी बीच आरोपित ने पीड़िता को चाय बागान क्षेत्र में बुलाया और काल रिकार्डिंग व फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शहबाज उसे फोन काल करके परेशान कर रहा था। वह पीड़िता को लगातार धमकी दे रहा था। इस कारण वह उसके बुलाने पर मिलने चली गई। शनिवार को शहबाज उसे अपने साथ चाय बागान में लेकर गया।
कुछ दिन पहले भी आरोपित ने किया था पीड़िता से दुष्कर्म

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे डर है कि आरोपित उस पर जानलेवा हमला कर सकता है। वहं काल डिटेल व फोटो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर सकता है। पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व भी आरोपित ने उसने साथ चाय बागान में दुष्कर्म किया था। कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार आरोपित शहबाज की तलाश की जा रही है।
किशोरी से दुष्कर्म मामले में पीड़िता की मां ने दर्ज कराया मुकदमा

कोतवाली सहसपुर अंतर्गत एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की मां ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मां की तहरीर पर पुलिस ने मामले में पोक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

आरोपित ने पीड़िता को धमकी दी थी कि यदि उसने किसी को दुष्कर्म की बात बताई तो वह उसकी हत्या कर देगा। वरिष्ठ उप निरीक्षक विकास रावत ने बताया कि मामले से संबंधित युवक पीड़िता का पड़ोसी है।

यह भी पढ़ें- \“मेरे खिलाफ कोई सुबूत थे तो कोर्ट में क्यों नहीं दिए\“, उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता बोली- उजागर कर रहे मेरी पहचान

यह भी पढ़ें- जालौन में किशोरी से दुष्कर्म, पड़ोसी युवक ने हैवानियत के बाद बनाई अश्लील वीडियो, इंटरनेट मीडिया पर किया वायरल
Pages: [1]
View full version: चाय बागान में मुस्लिम युवक ने युवती से किया दुष्कर्म, काल रिकार्डिंग वायरल करने की दी थी धमकी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com