अमेरिका के मिसिसिपी में गोलीबारी, 6 लोगों की मौत; हिरासत में संदिग्ध
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/us-shooting-reuters-1768063239888.jpgअमेरिका के मिसिसिरी में गोलीबारी। (रॉयटर्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मिसिसिरी में गोलीबारी की अलग-अलग तीन घटनाओं में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संदिग्ध के पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
NBC न्यूज से जुड़े WTVA के अनुसार, मौतें तीन अलग-अलग शूटिंग वाली जगहों पर हुईं। क्ले काउंटी के शेरिफ एडी स्कॉट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि संदिग्ध हिरासत में है और अब हमारे समुदाय के लिए कोई खतरा नहीं है।“
उनकी पोस्ट में मरने वालों की संख्या का कोई खास आंकड़ा नहीं दिया गया था, लेकिन WTVA ने कहा कि छह लोगों की मौत हुई है।
स्कॉट और शेरिफ विभाग ने रॉयटर्स के कमेंट के अनुरोध पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया। स्कॉट ने फेसबुक पर लिखा, “मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप हमारे पीड़ितों और उनके परिवारों को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।“
पूर्वोत्तर मिसिसिपी में स्थित क्ले काउंटी की आबादी लगभग 20,000 है।
(समाचार एजेंसी रॉयटर्स के इनपुट के साथ)
Pages:
[1]