बेटे के जन्म से ठीक 60 मिनट पहले उजड़ा मां का सुहाग, नवजात का चेहरा देखे बिना दुनिया छोड़ गया बदनसीब पिता
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/accident-2-1768062503557.jpgप्रतीकात्मक चित्र
संवाद सहयोगी, जागरण, तिलहर। शादी के पांच वर्ष बाद रोशननगर निवासी मनोज के घर संतान के जन्म का अवसर आया, तो परिवार में खुशी का ठिकाना न रहा, लेकिन यह खुशी घर में ज्यादा देर ठहर न सकी। प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी सरस्वती को मेडिकल कालेज ले गए, वहां महिला चिकित्सक न मिलीं तो स्वजन तिलहर अस्पताल ले जा रहे थे। जबकि मनोज बाइक से थे। लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मनोज की मृत्यु हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक भगा ले गया।
उधर, हादसे के एक घंटे बाद पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। मनोज की शादी करीब पांच वर्ष पहले हुई थी। काफी मन्नतों के बाद पत्नी गर्भवती हुई। प्रसव पीड़ा हुई तो मनोज मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। ताकि बिना आपरेशन के स्वस्थ बच्चे का जन्म हो। उनके पिता सेवाराम का आरोप है कि मेडिकल कालेज आने के बाद यहां करीब एक घंटे तक बहू दर्द से तड़पती रही।
वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से भर्ती करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने यह कहकर भर्ती नही किया कि रात में सर्जन न होने की वजह से आपरेशन नहीं हो पाएगा। करीब एक घंटे इंतजार करने के बाद मनोज ने पत्नी को दूसरे वाहन से रात में ही तिलहर के एक निजी अस्पताल के लिए भेज दिया। जबकि मनोज बाइक से जा रहे थे।
तिलहर क्षेत्र में लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नगरिया मोड़ के पास ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे मनोज की मृत्यु हो गई। टक्कर इतनी जोर थी कि मनोज डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी साइड में जा गिरे। हादसे के बाद चालक ट्रक भगा ले गया। पीछे से दूसरी बाइक से आ रहे उनके भाई रमेश ने बाइक व शव देखकर स्वजन को सूचना दी। हादसे के करीब एक घंटे बाद सरस्वती ने तिलहर के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। पिता ने कहा मेडिकल कालेज में यदि बहू को भर्ती कर लिया जाता तो शायद यह हादसा न होता।
सुहाग उजड़ने की सरस्वती को नही लगने दी भनक
अस्पताल में प्रसव पीड़ा के समय सरस्वती बार-बार पति मनोज को बुला रही थीं, लेकिन स्वजन ने उन्हें सुहाग उजड़ने की भनक नही लगने दी। एक घंटे बाद जब बेटे को जन्म दिया, तो उसके बाद फिर पति को बुलाने लगी। स्वजन के चेहरे को देखकर वह किसी अनहोनी होने के बारे में समझ चुकी थीं, लेकिन स्वजन चुप्पी साधकर ढांढस बंधाते रहे।
मेडिकल कालेज में इस तरह का कोई प्रकरण संज्ञान में नही आया है। किसी ने शिकायत भी नहीं की है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- डा. राजेश कुमार, प्राचार्य मेडिकल कालेज
हादसा किस वाहन से हुआ इसकी जानकारी की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- जुगुल किशोर, प्रभारी निरीक्षक
यह भी पढ़ें- बदायूं में अनियंत्रित ट्रक ने ली किसान की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चालक को पुलिस को सौंपा
Pages:
[1]