बनारस-सियालदह के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जसीडीह-मधुपुर जंक्शन पर रुकेगी ट्रेन; यात्रियों को राहत
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/AMRIT-BHARAT-TRAIN-(6)-1768062572095.jpgजसीडीह और मधुपुर में अमृत भारत ट्रेन का होगा ठहराव। (जागरण)
संवाद सूत्र, सिमुलतला(जमुई)। रेल यात्रियों के लिए नए साल में रेलवे बोर्ड ने बड़ी सौगात दी है। बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस और सिटी ऑफ जाय कोलकाता (सियालदह) के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को मंजूरी मिल गई है।
रेलवे बोर्ड ने 08 जनवरी 2026 को इस संबंध में पत्र जारी कर पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर), पूर्व रेलवे (कोलकाता) और उत्तर रेलवे को सूचित कर दिया है। यह ट्रेन पटना और झाझा मुख्य लाइन होते हुए जसीडीह और मधुपुर के रास्ते संचालित होगी, जिससे इस रूट के यात्रियों को सीधी और तेज कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।
सप्ताह में तीन दिन चलेगी ट्रेन
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी समय-सारणी के अनुसार, ट्रेन सं. 22588 बनारस-सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस बनारस से प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रात 10:10 बजे रवाना होगी। वहीं, वापसी दिशा में ट्रेन सं. 22587 सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस सियालदह से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम 07:30 बजे चलेगी।
जसीडीह और मधुपुर को मिला ठहराव
इस नई ट्रेन में जसीडीह जंक्शन और मधुपुर का व्यावसायिक ठहराव दिया गया है जो जमुई और देवघर क्षेत्र के यात्रियों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है। ट्रेन सुबह 04:45 बजे झाझा (पासिंग) पार करेगी और 05:00 बजे जसीडीह पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद मधुपुर और आसनसोल के लिए रवाना होगी।
सियालदह पहुंचने का समय सुबह 9:55 बजे निर्धारित है। सियालदह से बनारस की ओर वापसी में ट्रेन रात 10:56 बजे जसीडीह पहुंचेगी और अगले दिन सुबह 07:20 बजे बनारस पहुंचेगी।
16 कोच की होगी अमृत भारत एक्सप्रेस
16 कोच वाली इस अमृत भारत एक्सप्रेस का व्यावसायिक ठहराव पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल और दुर्गापुर में दिया गया है।
रेलवे बोर्ड ने अपने पत्र में संबंधित जोन को सुविधानुसार तिथि से जल्द परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया है। हालांकि, रेलवे बोर्ड के पत्र के अनुसार ट्रेन का संचालन झाझा रूट से ही होगा, लेकिन फिलहाल झाझा को व्यावसायिक ठहराव में शामिल नहीं किया गया है। यहां केवल ट्रेन का पासिंग समय निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बागडोगरा-नक्सलबाड़ी-ठाकुरगंज मार्ग से चलाने की मांग, दार्जिलिंग सांसद ने लिखा लेटर
Pages:
[1]