cy520520 Publish time The day before yesterday 21:26

जमुई रेल हादसे के बाद नपीं आसनसोल DRM को बड़ी राहत, CAT के दखल के बाद रेलवे ने बदला फैसला; मिली मुरादाबाद की कमान

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/JAMUI-RAIL-HADSHA-1768061780014.jpg



संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। सिमुलतला के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद शुरू हुई प्रशासनिक उथल-पुथल में एक नया मोड़ आया है। इस हादसे के बाद आसनसोल मंडल की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव के तबादले को लेकर रेलवे बोर्ड को अपना फैसला बदलना पड़ा है।

केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, कोलकाता की शरण में जाने के बाद अब उन्हें पश्चिम मध्य रेलवे के बजाय उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल का डीआरएम नियुक्त किया गया है। पत्र की पुष्टि खुद पूर्व रेलवे कोलकाता के सीआरएस शिवराम मांझी ने किया।
हादसे के बाद गिरी थी गाज

बीते दिनों सिमुलतला (आसनसोल मंडल) के अंतर्गत हुए रेल हादसे के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया था। इस घटना की जवाबदेही तय करते हुए रेलवे बोर्ड ने 2 जनवरी 2026 को आनन-फानन में एक आदेश जारी कर आसनसोल डीआरएम विनीता श्रीवास्तव का तबादला पश्चिम मध्य रेलवे में कर दिया था। इसे सीधे तौर पर हादसे के बाद की गई प्रशासनिक कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा था।
कैट पहुंचीं थीं डीआरएम

सूत्रों के अनुसार, सिमुलतला हादसे के ठीक बाद हुए इस अचानक तबादले के खिलाफ श्रीवास्तव ने कैट, कोलकाता बेंच में याचिका दायर की थी। वहां उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए इस कार्रवाई को चुनौती दी थी। न्यायाधिकरण से मिले हस्तक्षेप और राहत के बाद रेलवे बोर्ड बैकफुट पर आया।
बोर्ड ने जारी किया संशोधित आदेश

शनिवार, 10 जनवरी को रेलवे बोर्ड ने पुराने आदेश को रद करते हुए नया पत्र (संख्या ई(ओ)III-2026/टीआर/04(1)) जारी किया।
रद: 2 जनवरी का वह आदेश जिसमें उन्हें पश्चिम मध्य रेलवे भेजा गया था।
नया पद: अब उन्हें उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल जैसे महत्वपूर्ण डिवीजन की कमान सौंपी गई है।
सिमुलतला हादसे का असर

जसीडीह - सिमुलतला रेल खंड पर हुए उस हादसे ने न केवल परिचालन को बाधित किया था, बल्कि रेलवे के उच्च अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे।

हालांकि, अब इस नए आदेश के बाद यह साफ हो गया है कि कानूनी दांव-पेच के बाद अधिकारी को एक सम्मानजनक पोस्टिंग मिल गई है, लेकिन इसकी जड़ें सिमुलतला की उस घटना से ही जुड़ी हैं।

यह भी पढ़ें- सिमुलतला रेल हादसे के बाद आसनसोल की डीआरएम के तबादले पर कैट का बड़ा फैसला
Pages: [1]
View full version: जमुई रेल हादसे के बाद नपीं आसनसोल DRM को बड़ी राहत, CAT के दखल के बाद रेलवे ने बदला फैसला; मिली मुरादाबाद की कमान

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com