LHC0088 Publish time The day before yesterday 20:26

यूपी के चार जिलों में 20 जनवरी को होगी आशुलिपिक भर्ती परीक्षा, UPSSSC जारी किया नोटिफिकेशन

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Exam-1768057531451.jpg



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। आशुलिपिक के 1224 पदों पर चयन के लिए मुख्य परीक्षा 20 जनवरी को आगरा, कानपुर नगर, लखनऊ व मेरठ में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे की पाली में कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने शनिवार को अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी अपलोड कर दी है।

आयोग के अनुसार मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी वेबसाइट upsssc.gov.in के होमपेज पर उपलब्ध एग्जामिनेशन सेगमेंट के तहत संबंधित विकल्प पर जाकर आवश्यक प्रविष्टियां अंकित करते हुए परीक्षा वाले जिले की सूचना देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह सुविधा आयोग के अधिकृत मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।

मुख्य परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ही अभ्यर्थी परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना देख सकेंगे। इसलिए पहले शुल्क का भुगतान अवश्य कर लें। आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि यह मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। प्रवेश पत्र के विषय में अलग से सूचना जारी की जाएगी। मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थी को वैध प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य रहेगा।
Pages: [1]
View full version: यूपी के चार जिलों में 20 जनवरी को होगी आशुलिपिक भर्ती परीक्षा, UPSSSC जारी किया नोटिफिकेशन

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com