UPPCL: प्रीपेड मीटर वाले उपभोक्ताओं की भी कटेगी बिजली, ये मैसेज इग्नोर करना पड़ेगा भारी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/UPPCL--1768055899095.jpgजागरण संवाददाता, गोरखपुर। रुपये न जमा करने वाले प्रीपेड बिजली मीटर उपभोक्ताओं की लाइन अब काटी जाएगी। बिजली निगम ने इस पर मंथन शुरू कर दिया है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में अलग-अलग नकारात्मक बैलेंस को लाइन काटने का आधार बनाया जाएगा। जैसे ही नकारात्मक बैलेंस होगा, उपभोक्ता के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश पहुंचना शुरू हो जाएगा। लाइन काटने के पहले भी संदेश जाएगा। माना जा रहा है कि इसी महीने बकायेदारों का कनेक्शन काटा जाने लगेगा।
गोरखपुर जोन में अब तक एक लाख 42 हजार उपभोक्ताओं के परिसर पर स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जा चुके हैं। सितंबर 2025 से स्मार्ट मीटरों को प्रीपेड व्यवस्था में किया गया था। तब से अब तक किसी का बिजली बकाये में कनेक्शन नहीं काटा गया है। इस कारण कई उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल भी नहीं जमा किया है। इससे बिजली निगम को राजस्व नहीं मिल पा रहा है। इसे देखते हुए बिजली निगम ने बकायेदार प्रीपेड उपभोक्ताओं की लाइन काटने का निर्णय लिया है।
चेयरमैन ने मुख्य अभियंताओं के साथ की थी बैठक
पिछले दिनों बिजली निगम के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल ने सभी मुख्य अभियंताओं के साथ बैठक कर प्रीपेड उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काटने पर चर्चा की थी। इसमें मुख्य अभियंताओं से सुझाव मांगे गए थे। तब निर्णय लिया गया था कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग मानक बनाए जाएंगे।
जैसे नकारात्मक होगा बैलेंस, जाएगा संदेश
प्रीपेड मीटर का बैलेंस जैसे ही नकारात्मक होगा, उपभोक्ता के मोबाइल फोन नंबर पर संदेश जाएगा। यदि उपभोक्ता ने मीटर रीचार्ज नहीं कराया तो फिर संदेश जाएगा। संदेश समय-समय पर तब तक जाएगा जब तक या तो कनेक्शन न कट जाए और या रुपये न जमा हो जाएं।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में लग चुके 3.7 लाख मीटर
गोरखपुर-बस्ती मंडल ने अब तक तीन लाख 70 हजार से ज्यादा परिसर में स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा चुके हैं। कार्यदाई संस्था को दो वर्ष में सभी 27 लाख उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाना है।
Pages:
[1]