Chikheang Publish time Yesterday 19:26

राउरकेला हवाई हादसे में घायल दंपति के ऑपरेशन का इंतजार, बच्चों के आने पर टिका फैसला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/plan-(1)-1768054499037.jpg

राउरकेला हवाई हादसा



जागरण संवाददाता, राउरकेला। राउरकेला के निकट इंडिया वन एयर के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग में घायल सुनील अग्रवाल और उनकी पत्नी सविता अग्रवाल भुवनेश्वर से फैमिली फंक्शन में शामिल होने राउरकेला आ रहे थे। पहले से दाएं पैर में चोटिल सविता का इस हादसे में जांघ में फ्रैक्चर हो गया।

डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि सविता का ऑपरेशन जरूरी है। जेपी अस्पताल पहुंचे रिश्तेदार मनोज जैन ने बताया कि सुनील उनके बुआ के लड़के हैं।

हादसे की खबर मिलते ही मनोज समेत परिजन पहले घटनास्थल पहुंचे, फिर अस्पताल। सुनील-सविता के राउरकेला आने की सभी को पहले से सूचना थी। डॉक्टरों ने सविता के जांघ के फ्रैक्चर की पुष्टि कर ऑपरेशन की अनुमति मांगी।
बच्चों के पहुंचने के बाद ही सविता का ऑपरेशन

घटना की सूचना पाकर भुवनेश्वर से सुनील-सविता के बच्चे सड़क मार्ग से राउरकेला के लिए रवाना हो गए। परिजनों ने तय किया कि बच्चों के पहुंचने के बाद ही सविता का ऑपरेशन होगा।

मां-बाप की हालत और बच्चों के इंतजार में परिवार की बेचैनी देख आसपास के लोग भावुक हो उठे। अस्पताल में माहौल गंभीर बना हुआ है।
अन्य दो यात्री और पायलट कहां के रहने वाले हैं?

वहीं इस हादसे में घायल कैप्टन नवीन कडंगा (पीआइसी) नोएडा के रहने वाले हैं। कैंप्टन तरुण श्रिवास्तव (एफओ) सन वर्ल्ड वनाली नोएडा के रहने वाले हैं। पैसेंजर सुशांत कुमार विश्वाल राउरकेला वेदव्यास के रहने वाले हैं। अनिता साहू सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं। सुनील अग्रवाल तथा सबिता अग्रवाल दोनों भुवनेश्वर के रहने वाले हैं।

Kamal Kumar Biswas
Pages: [1]
View full version: राउरकेला हवाई हादसे में घायल दंपति के ऑपरेशन का इंतजार, बच्चों के आने पर टिका फैसला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com