मुंगेर में शराबी भाई की दबंगई, मामूली विवाद में चचेरे भाई की तलवार से काटी नाक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/MUNGER-CRIME-NEWS-(10)-1768054351955.jpgघायल का अस्पताल में चला रहा इलाज। (जागरण)
संवाद सहयोगी, असरगंज (मुंगेर)। असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव स्थित चौधरी टोला में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपने ही चचेरे भाई पर तलवार से हमला कर दिया, जिसमें पीड़ित की नाक का अधिकांश हिस्सा कट गया।
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और परिजन जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज लेकर पहुंचे। जख्मी की पहचान अजय चौधरी के रूप में हुई है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ. कामिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अजय चौधरी को भागलपुर रेफर कर दिया।
चिकित्सक के अनुसार तलवार के वार से अजय की नाक का लगभग 99 प्रतिशत हिस्सा कट चुका है, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
स्वजन ने बताया कि अजय चौधरी के छोटे भाई नीरज चौधरी और चचेरे भाई प्रदीप चौधरी के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई थी। मामला शांत हो गया था, लेकिन शनिवार की शाम प्रदीप चौधरी शराब पीकर अजय के घर के बाहर गाली-गलौज करने लगा।
जब अजय चौधरी उसे समझाने के लिए बाहर निकले तो प्रदीप ने आपा खो दिया और तलवार से अचानक हमला कर दिया। हमले में अजय गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं, आरोपित घटना के बाद फरार बताया जा रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि फिलहाल पीड़ित पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है।
Pages:
[1]