cy520520 Publish time Yesterday 19:26

संभल में पीपल के पेड़ की जड़ में दिखाई दी शिवलिंग जैसी आकृति, सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर कर रहे पूजा-पाठ

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/C-343-1-BRY1196-466081-(1)-1768054121467-1768054131498.jpg

पीपल की जड़ में निकले शिवलिंग नुमा आकार को देखने पहुंच रहे लोग।



संवाद सूत्र, पवांसा। बहजोई थाना अंतर्गत किसौली और रफीपुर गांव के जंगल में पीपल के पेड़ की जड़ से शिवलिंग नुमा आकृति दिखाई देने का दावा सामने आने के बाद क्षेत्र में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। ग्रामीणों द्वारा बनाए गए वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद सैकड़ों श्रद्धालु मौके पर पहुंचकर पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन कर रहे हैं।

दावा है कि 27 दिसंबर 2025 को कुछ ग्रामीण खेतों की ओर गए थे। इसी दौरान चकरोड के पास खड़े पीपल के पेड़ पर उन्हें जगह-जगह छोटे-छोटे शिवलिंग नुमा आकार दिखाई दिए।

जब उन्होंने ध्यान से पेड़ की जड़ को देखा तो वहां एक बड़े आकार का शिवलिंग नुमा आकृति नजर आई। इसकी जानकारी गांव पहुंचते ही अन्य ग्रामीणों को दी गई। इसके बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और शिवलिंग नुमा आकृति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने इसका वीडियो मोबाइल से बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो प्रसारित होने के बाद आसपास के गांवों के साथ ही दूर-दराज के क्षेत्रों से भी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक और अन्य वाहनों से शिवलिंग के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है और प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि पीपल के पेड़ की जड़ में प्राकृतिक रूप से शिवलिंग का प्रकट होना आस्था का विषय है।
Pages: [1]
View full version: संभल में पीपल के पेड़ की जड़ में दिखाई दी शिवलिंग जैसी आकृति, सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर कर रहे पूजा-पाठ

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com