cy520520 Publish time Yesterday 19:26

नियम का फेर: फिटनेस के लिए 80 KM दूर बरेली कैसे जाएँगे ई-रिक्शा और स्कूली बसें?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Certification-img-1768053430505.jpg

प्रतीकात्‍मक च‍ित्र



जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। वाहनों की मैनुअल फिटनेस बंद होने के बाद दिक्कतें बढ़ गई है। अब व्यावसायिक वाहनों का फिटनेस आटोमेटेड फिटनेस सेंटर बरेली में कराने के निर्देश हो चुके है। जिसका जिले में वाहन मालिकों ने विरोध कर दिया। जिस वजह फिटनेस अटक गईं। परिवहन विभाग की ओर से समस्या का समाधान कराने के लिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बरेली को पत्र भेजा गया है।

जिले में अभी तक परिवहन कार्यालय में वाहनों की मैनुअल फिटनेस कराई जाती थी। एक जनवरी से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस नियम में बदलाव करते हुए निजी आटोमेटेड फिटनेस सेंटर में फिटनेस कराने के निर्देश जारी कर दिए थे। ऐसे में शाहजहांपुर के सभी व्यावसायिक वाहनों को फिटनेस कराने के लिए बरेली सेंटर जाना होगा।

जिस वजह से एक जनवरी से जिले में फिटनेस होना बंद हो गए है। जबकि बरेली जाने का जो नियम बनाया गया उसमे ई रिक्शा, आटो, स्कूल बस आदि वाहन ले जाना सबसे ज्यादा मुश्किल हो रहा है। ऐसे में वाहन चालकों ने विरोध शुरू कर दिया था। तीन दिन पहले वाहन चालक संघ की ओर से कलक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन भी किया गया था।
यह हैं दिक्कत

रिक्शा को 15 किमी की परधि में चलाने का नियम है। जिस वजह से वाहन चालकों ने बरेली में फिटनेस का विरोध किया है। दरसल शाहजहांपुर से बरेली की दूरी करीब 80 किमी एक तरफ से है। जबकि एक बार चार्जिंग होने के बाद ई रिक्शा बमुश्किल 100 किमी ही चल पाता है। यानी फिटनेस के लिए ई रिक्शा को बरेली ले जाना संभव नही हो गया। स्कूली वाहन को भी बरेली ले जाने पर उस दिन बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रहे। आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
हर दिन 30 वाहनों की होती है फिटनेस

परिवहन कार्यालय में हर दिन औसतन 30 वाहनों की फिटनेस होती थी। एक जनवरी से यह बंद चल रहा है। अब फिटनेस के लिए आनलाइन फीस जमा करने पर बरेली का स्लाट दिख रहा है।




वाहनों की फिटनेस बरेली में कराने के आदेश हो चुके हैं। वाहन चालकों ने जो आवेदन दिए थे वह ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बरेली के लिए भेज दिए गए हैं। आगे निर्णय उच्च अधिकारियों के स्तर से ही होना है। एक जनवरी से जिले में फिटनेस नहीं हो रही हैं।

- सर्वेश कुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन





यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: PHC में लोगों की जान से खिलवाड़, सरकारी कुर्सी पर बैठकर बाहरी व्यक्ति दे रहा था दवा
Pages: [1]
View full version: नियम का फेर: फिटनेस के लिए 80 KM दूर बरेली कैसे जाएँगे ई-रिक्शा और स्कूली बसें?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com