अब शादियों में नहीं होगी मेहंदी की रस्म, 11 गांव की हुई महापंचायत में ग्रामीणों ने लिया यह फैसला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Mehndi-rasam-1768053359087.jpgशादी समारोह में अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाने के उद्देश्य निर्णय लिया गया।
संवाद सूत्र जागरण, नैनबाग (टिहरी) : शादी समारोह में अनावश्यक खर्च पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 11 गांव सिलवाड़ क्षेत्र की महापंचायत में सर्वसम्मति से मेहंदी समारोह को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मामा पक्ष की ओर से केवल एक बकरा एवं सामूहिक पिठाई की परंपरा को ही मान्य किया जाएगा, जबकि अन्य अनावश्यक रीति-रिवाजों पर रोक लगाई जाएगी।
नैनबाग में हुई महापंचायत
शनिवार को लोक निर्माण विभाग नैनबाग परिसर में आयोजित महापंचायत की अध्यक्षता जिपं सदस्य जोत सिंह रावत व नैनबाग क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष डा. बिरेंद्र सिंह रावत ने की।
इन गांव के लोगों ने किया प्रतिभाग
[*]टटोर
[*]चिलामू
[*]फफरोग
[*]कोटीपाब
[*]जयद्वार तल्ला
[*]जयद्वार मल्ला
[*]मसोन
[*]सड़ब तल्ला
[*]सड़ब मल्ला
[*]मौगी
[*]मसरास व थुरेटी
https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/Mahpanchayat-1768053730211.jpg
मेहंदी समारोह रहेगा प्रतिबंधित
महापंचायत में विचार-विमर्श के बाद आम सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी शादियों में मेहंदी समारोह पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि अप्रैल माह में शादियों का सीजन समाप्त होने के बाद बैठक आयोजित कर अन्य रीति-रिवाजों पर प्रतिबंध को लेकर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
क्षेत्र में पनप रही हैं कुरीतियां
ग्रामीणों ने कहा कि बढ़ते दिखावे और खर्चीले रिवाजों के कारण समाज में कुरीतियां पनप रही हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं। साथ ही युवाओं में शराब एवं अन्य नशों की बढ़ती प्रवृत्ति व अपनी मूल संस्कृति से दूरी बनाना चिंता का विषय है।
महापंचायत में ये रहे मौजूद
इस मौके पर कुंदन सिंह पंवार, विक्रम सिंह कैंतुरा, सोवत सिंह कैंतुरा, पूर्व प्रधान गंभीर सिंह रावत, सुरेश कैंतुरा, बचन सिंह रावत, चैन सिंह, धीरेंद्र पंवार, प्यारे लाल सेमवाल, सरदार सिंह, सोहन लाल बहुगुणा, मोहन लाल निराला, महेश तोमर, शेखर मनवीर, अर्जुन सिंह, अनूप पंवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- \“मुझे न्याय दिलाओ\“, महापंचायत में रोते हुए बोले किसान नेता रवि आजाद; आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज है मामला
यह भी पढ़ें- इस बात पर धामी सरकार से नाराज अन्नदाता, सीएम आवास पर महापंचायत का ऐलान
Pages:
[1]