नकली किताबों का धंधा उजागर, हाजीपुर में प्रिंटिंग प्रेस से 200 से अधिक संदिग्ध प्लेटें जब्त; मालिक फरार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/printing-press-1768053492445.jpgनकली किताबों का धंधा उजागर
जागरण संवाददाता, हाजीपुर। स्थानीय औद्योगिक क्षेत्र में चक धनौती स्थित किताब छापने वाली एक प्रिंटिंग प्रेस से छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली किताब छापने वाली प्लेटें बरामद की गई है। हालांकि इस दौरान कंपनी से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कंपनी से 200 से अधिक प्लेटें, कुछ प्रिंटेड किताब एवं अन्य सामान बरामद की गई है। इस मामले में भारती भवन पब्लिकेशन के अधिकारी ने कंपनी मालिक राकेश कुमार, पिता अवधेश महतो, ग्राम मिसी, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार भारती भवन पब्लिकेशन अधिकारी को सूचना मिली थी कि यहां औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंटिंग प्रेस में भारती भवन की नकली किताब छापी जा रही है। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई।
200 से अधिक प्लेटें बरामद
इसके बाद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस टीम ने कंपनी में छापेमारी कर तलाशी ली। इस दौरान कंपनी में भारती भवन पुस्तक नाम से संदिग्ध 200 से अधिक प्लेटें बरामद की गई। औद्योगिक क्षेत्र थानाध्यक्ष अरविंद पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब दो घंटे तक छापेमारी की कार्रवाई की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर औद्योगिक क्षेत्र में एक किताब छापने की फैक्ट्री में तलाशी ली गई है। फैक्ट्री से किताब छापने के 200 से अधिक संदिग्ध प्लेटें बरामद की गई है। इस संबंध में कंपनी मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी कर जांच-पड़ताल और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Pages:
[1]