Chikheang Publish time Yesterday 19:26

तुर्कमान गेट हिंसा केस: तीन और उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी पकड़े गए; कई संदिग्ध पुलिस की रडार पर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/media/image/Turkman-Gate-stone-pelting-incident-1767885813917-1768053895547.jpg

फाइल फोटो



जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तुर्कमान गेट स्थित दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन और उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान तुर्कमान गेट के मोहम्मद नवेद, मोहम्मद फैज और मोहम्म्द उबैदुल्लाह के रूप में हुई है। पत्थरबाजी, बवाल और उपद्रव करने के मामले में पुलिस अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा 50 से अधिक संदिग्धों को हिरसात में लेकर पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली

पुलिस सीसीटीवी फुटेज, वीडियो फुटेज, बाॅडी वार्न कैमरों की फुटेज और फेस रिकाग्निशन सिस्टम (एफआरएस सिस्टम) की मदद से आरोपितों की पहचान कर रही है। दूसरी ओर शनिवार को चार दिन बाद तुर्कमान गेट इलाके को पूरी तरह से खोल दिया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस ने सुरक्षा की वजह कई रास्तों को बंद किया हुआ था, जिसे खोल दिया गया और मार्केट भी पूरी तरह से खुल गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
नगर निगम कर रही अतिक्रमण वाली जगह कब्जा

वहीं, दरगाह फैज इलाही पर बचा छुटपुट मलबा हटाने का काम शनिवार को भी जारी रहा। नगर निगम अतिक्रमण वाली साइट पर बल्लियां लगाकर उसका घेराव कर रही है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही कब्जा मुक्त जमीन पर चार दीवारी करके उसे अपने कब्जे में ले लिया जाएगा। फिलहाल अभी भी वहां पर पुलिस बल तैनात है।
कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रडार पर

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने पूछताछ के लिए एक महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को बुलाया था, लेकिन वह अभी तक पेश नहीं हुई है। हालांकि, उसका कहना है कि उसे अभी तक पुलिस की ओर से कोई समन नहीं मिला है। घटना गत छह जनवरी की रात को हुई, उस दिन वह एक शादी में थी।

महिला इंफ्लुएंसर ने बताया कि उसने सुबह करीब चार बजे वीडियो पोस्ट किया। उस वीडियो में उसने किसी से मस्जिद के पास इकट्ठा होने को नहीं कहा था। सिर्फ यह जानकारी दी थी कि मस्जिद के आस-पास कुछ हुआ है। खुद को सामाजिक कार्यकर्ता बताते हुए महिला इंफ्लुएंसर ने कहा था कि पुलिस ने अब तक उससे कोई संपर्क नहीं किया है।

यदि उसे कोई समन मिलता है या फोन आता है तो वह पूरा सहयोग करेगी। वहीं, उपद्रव वाले दिन एक्टिव 10 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस जल्द ही इनको नोटिस देकर बुलाएगी।
चारों ओर से खोला गया रास्ता

अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस ने रणजीत सिंह फ्लाईओवर से रामलीला मैदान की ओर आने वाले रास्ते को सुरक्षा की वजह से बंद कर दिया था। शनिवार उसे भी खोल दिया गया। इस दौरान तुर्कमान गेट के पास आसफ अली रोड भी बंद था। वहां भी रास्ता खुल गया। रास्ता खुलते ही लोगों की भीड़ अतिक्रमण हटाने वाली साइट को देखने पहुंचे। इसके साथ ही डीडीयू मार्ग, मीर दर्द रोड और आसफ अली रोड पर लग रही जाम की खत्म हो गई है।
यह था पूरा मामला

मध्य दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में दरगाह फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान मंगलवार रात को हिंसा हो गई थी। उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था। बवाल के दौरान चांदनी महल थाना प्रभारी समेत कुल पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए थे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर लाठी चार्ज किया।

इस दौरा आंसू गैस के गोले भी दागे गए। काफी देर चली हिंसा के बाद पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर किसी तरह हिंसा को काबू किया। इसके बाद एरिया को छावनी में बदल दिया गया। पुलिस ने हिंसा के मामले में अब तक 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 150 से 200 लोगों पर हिंसा करने का आरोप है, पुलिस बाकी की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- तुर्कमान गेट हिंसा: कोर्ट ने आठ आरोपियों को 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, जमानत याचिका पर सुनवाई जारी
Pages: [1]
View full version: तुर्कमान गेट हिंसा केस: तीन और उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक 16 आरोपी पकड़े गए; कई संदिग्ध पुलिस की रडार पर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com