अमरोहा में जल्द होगा ट्रामा सेंटर का निर्माण, सीएम योगी ने दिया आश्वासन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/C-342-1-MBD1032-440279-1768052841979-1768052852573.jpgगजरौला में जल्द होगा ट्रामा सेंटर का निर्माण।
संवाद सूत्र, मंडी धनौरा। क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने गंगा नदी किनारे अवशेष तटबंध विस्तार, स्वास्थ्य व सड़क सुविधाओं के विस्तार की मांग की।
विधायक ने मुख्यमंत्री से गंगा नदी किनारे गांव शेरपुर से ठेठ के बीच अवशेष तटबंध का निर्माण कराए जाने की मांग की। इसके साथ ही तिगरी धाम में गंगा किनारे पक्के घाटों के निर्माण कर पर्यटन विकास को बढ़ावा देने का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा कि घाटों के निर्माण से श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। गजरौला में ट्रामा सेंटर के निर्माण की आवश्यकता भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या अधिक होने के कारण घायलों को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है। इसके अलावा विधायक ने बदायूं–बिल्सी–बिजनौर मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति देने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की प्रमुख सड़क है, जिसके चौड़ीकरण से आवागमन सुगम होगा व व्यापारिक गतिविधियों को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांगों को गंभीरता से सुना व हर संभव आश्वासन दिया है।
Pages:
[1]