कैलिफोर्निया में कैथल के युवक की मौत, दो साल पहले गया था अमेरिका; सड़क हादसे में गई जान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/dead-(22)-1768052479815.jpgकैलिफोर्निया में कैथल के युवक की मौत। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, कैथल। अपना भविष्य सुधारने के सपने लिए युवा विदेशों में जा रहे हैं। विदेशों में अलग-अलग हादसों में युवाओं की मौत भी हो रही है। एक साल में जिले के करीब दस युवकों की मौत हो चुकी है। यहां तक कि अब तो अमेरिका से जिले के करीब 40 युवाओं को डिपोर्ट भी किया जा चुका है।
अमेरिका जाने के लिए युवा 30 से 50 लाख रुपये खर्च करते हैं। हादसे में मौत होने के बाद शव को भारत लाने के लिए भी 30 से 40 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया और कुछ विदेशी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है।
गांव शेरगढ़ निवासी 27 वर्षीय टिंकू की 28 दिसंबर को सड़क हादसे में कैलिफोर्निया अमेरिका में मौत हो चुकी है। मृतक टिंकू के चाचा ओमप्रकाश ने बताया कि करीब दो साल पहले ही अमेरिका गया था। टिंकू अमेरिका में ट्रक चलाने का काम करता था। ट्रक की किसी वाहन से टक्कर हो गई थी, जिसमें युवक की मौत हो गई थी।
अमेरिका जाने के लिए करीब 40 लाख रुपये खर्च किए गए थे। बताया जा रहा है कि युवक डोंकी के रास्ते अमेरिका गया था। वह घर में अकेला ही कमाने वाला था। युवक अविवाहित था और वे दो भाई हैं। दूसरा भाई गांव में ही रहता है। हादसे को लेकर परिवार की महिलाओं को जानकारी नहीं दी गई है।
अब युवक के शव को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की जा रही है और अमेरिका की एक संस्था से भी सहयोग लिया गया है। बताया जा रहा कि शव को भारत लाने के लिए पैसों का प्रबंध हो चुका है। उम्मीद है 12 जनवरी को टिंकू का शव भारत में आ जाएगा।
साल 2025 में इन युवकों की हो चुकी विदेशों में मौत
[*]छह जनवरी 2025 को आरकेपुरम कालोनी निवासी 27 वर्षीय सक्षम मदान की अमेरिका में लालबत्ती पार करते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी। युवक हादसे से करीब पांच महीने पहले रोजगार के लिए अमेरिका गया था। हादसे से करीब एक माह पहले ही स्टोर कीपर की नौकरी मिली थी।
[*]21 जून 2025 को कैलिफोर्निया में हुए सड़क हादसे में गांव सिरसल निवासी 24 वर्षीय अरुण और करनाल निवासी 22 वर्षीय विशाल की मौत हो गई थी। दोनों जमीन बेचकर काम की तलाश में अमेरिका गए थे। सड़क हादसे के बाद दोनों युवकों की कार में आग लग गई थी और उनकी मौत हो गई थी। हादसे से डेढ़ से दो साल पहले ही दोनों युवक अमेरिका गए थे। अरुण पहले कनाडा गया और वहां से अमेरिका पहुंचा था।
[*]जून 2025 में गांव मोहना निवासी 22 वर्षीय सचिन कुमार की अमेरिका में झील में डूबने से मौत हो गई थी। सचिन हादसे से करीब एक साल पहले डंकी के रास्ते से अमेरिका गया था।
[*]जुलाई 2025 में गांव जडौला निवासी शीशपाल की अमेरिका के लास एंजिल्स में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। युवक करीब डेढ़ साल पहले ही काम के लिए अमेरिका गया था। वहां स्टोर में काम करता था। कर्जा लेकर कनाडा के रास्ते वीजा लेकर अमेरिका गया था।
[*]अक्टूबर 2025 में गांव मोहना निवासी युवराज की अमेरिका जाते समय रास्ते में डोंकरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। एजेंट 14 लाख रुपये ले चुके थे और ज्यादा पैसे मांग रहे थे। डाेंकरों ने युवराज को बंधक बनाकर मारपीट की वीडियो भी परिवार के पास भेजी थी।
Pages:
[1]