O Romeo: कौन है हुसैन उस्तरा जिसके रोल में नजर आएंगे Shahid Kapoor, टीजर रिलीज के बाद लोग ढूंढ़ रहे कहानी
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Shahid-(10)-1768051784486.jpgहुसैन उस्तरा के रोल में शाहिद (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विशाल भारवाज की फिल्म \“ओ रोमियो\“ (O\“Romeo) का मचअवेटेड फर्स्ट लुक टीजर रिलीज हो गया है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के गुस्सैल रूम ने सभी का ध्यान खींचा। कुछ का कहना है कि वो कबीर सिंह के दौर में वापस चले गए हैं जबकि कुछ का मानना है कि उनमें \“कमीने\“ जैसा वहीं पागलपन नजर आ रहा है।
हर कोई टीजर की खूब तारीफ कर रहा है। वहीं प्रोमो में फिल्म निर्माताओं ने दावा किया है कि यह फिल्म \“सच्ची घटनाओं से प्रेरित\“ है। वहीं कुछ फैंस का मानना है कि यह फिल्म सपना दीदी, हुसैन उस्तारा और दाऊद इब्राहिम की असल जिंदगी की गैंगस्टर कहानी पर आधारित है। टीजर देखने के बाद वो इसपर कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स ने की शाहिद की तुलना
एक यूजर ने ट्वीट किया, “तो शाहिद हुसैन उस्तरा का किरदार निभा रहे हैं, जो दाऊद इब्राहिम का प्रतिद्वंदी है। तृप्ति सपना दीदी का किरदार निभा रही हैं, जिनके पति की हत्या इब्राहिम ने की थी। वह उसके खिलाफ उस्तरा के साथ मिल जाती हैं। उन्होंने हत्या के कई प्रयास किए, लेकिन असफल रहीं, जिसके चलते दाऊद के आदमियों के हाथों उनकी मौत हो गई। इतने प्रतिभाशाली कलाकारों को देखते हुए फिल्म धमाकेदार होने की उम्मीद है!“
यह भी पढ़ें- शाहिद कपूर ने खेली खून की होली, O Romeo के खतरनाक पोस्टर के साथ रिलीज डेट अनाउंस
सपना दीदी की हो जाती है हत्या
So Shahid is playing Hussain Ustra, a rival of Dawood Ibrahim.
Tripti is playing Sapna Didi, whose husband was killed by Ibrahim. She teams up with Ustra against him. Carried out assassination attempts but failed, ultimately leading to her death at the hands of Dawood\“s men.… pic.twitter.com/zoowUKsyU0 — Warrior (@RKzWarrior) January 10, 2026
एक अन्य X यूजर ने लिखा, “#ORomeo से कुछ सीन्स.. एक रियल लाइफ गैंगस्टर हुसैन उस्तारा (#शाहिद कपूर) के जीवन पर आधारित कहानी... दाऊद इब्राहिम का प्रतिद्वंद्वी... सपना दीदी (#तृप्ति दिमरी) एक महिला जो अपने पति की हत्या के बाद दाऊद से बदला लेना चाहती है... हुसैन सपना दीदी के साथ साझेदारी करता है, लेकिन जब वे दाऊद और उसकी कंपनी को बाधित करने की कोशिश करते हैं तो सपना दीदी की हत्या कर दी जाती है।“
FRAMES from #ORomeo...
A story based on real life gangster, Hussain Ustara (#ShahidKapoor)...rival to Dawood Ibrahim...Sapna Didi (#TriptiiDimri) a woman seeking vengeance on Dawood after he kills her husband...Hussain partners with Sapna Didi, but she is killed when they try… pic.twitter.com/UGn3HzN5f0 — CHANGU MANGU TALKS (@changuxmangu) January 10, 2026
एक अन्य ने लिखा, “विशाल भारद्वाज की फिल्म #ORomeo में तृप्ति डिमरी का \“सपना दीदी\“ के रूप में पहला लुक। वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और लगता है उनका किरदार दमदार होगा।“ ओ रोमियो 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म आदर्श गौरव और शनाया कपूर की मूवी तू या मैं से बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर लेने वाली है।
कौन हैं हुसैन उस्तरा
हुसैन उस्तरा मुंबई का एक गैंगस्टर था, जो दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी दुश्मनी के लिए जाना जाता था। उस्तरा का असली नाम हुसैन शेख था। हिंसक लड़ाई करने की वजह से उसे \“उस्तारा\“ नाम दिया गया। उन्होंने अपने दुश्मन के शरीर पर एक लंबा घाव कर दिया था।
यह भी पढ़ें- O\“ Romeo Teaser: \“कमीने\“ जैसे दमदार लुक में शाहिद कपूर का कमबैक, प्यार के लिए सबकुछ दांव पर लगा देगा आशिक?
Pages:
[1]