मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना में बढ़ी बिहार के युवाओं की रुचि; नीतीश सरकार के इस स्कीम 2 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Mukhyamantri-Pratigya-Yojna-1768052103391.jpgइंटर्नशिप के लिए 41,203 ने किया आवेदन।
जागरण संवाददाता, पटना। मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के तहत युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार के प्रयास लगातार तेज होते जा रहे हैं।
योजना में युवाओं की रुचि भी लगातार बढ़ रही है। 9 जनवरी तक कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या 2,20,202 हो गई है, जबकि 41,203 उम्मीदवारों ने इंटर्नशिप के लिए आवेदन किया है।
इनमें से 13,278 आवेदनों को शाॅर्टलिस्ट किया गया है। बिहार के युवाओं को रोजगारोन्मुख बनाने और उन्हें व्यावहारिक कार्य अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है।
युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत बिहार कौशल विकास मिशन (बीएसडीएम) द्वारा चलाई जा रही इस योजना के माध्यम से 18 से 28 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को सरकारी विभागों, संस्थानों एवं निगमों में इंटर्नशिप का अवसर दिया जा रहा है।
चार से छह हजार रुपये तक मिलेगा प्रतिमाह स्टाइपेंड
मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा इंटर्नशिप योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न सरकारी विभागों, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों, पाॅलिटेक्निक संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य सरकारी संस्थाओं में इंटर्न के रूप में कार्य करने का अवसर मिल रहा है।
इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को प्रयोगशाला सहायक, पुस्तकालय सहायक, डेटा एंट्री, सोशल मीडिया प्रबंधन, वित्त, मानव संसाधन, हिंदी टाइपिंग सहित प्रशासनिक एवं तकनीकी क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा।
अनुभवी अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ काम करने से युवाओं को वास्तविक कार्य परिवेश को समझने में मदद मिलेगी।
नियोक्ताओं की संख्या 69 से बढ़कर पहुंची 75
इस योजना के तहत कुल नियोक्ताओं की संख्या बढ़कर 75 हो गई है, जिनमें 69 को स्वीकृति मिल चुकी है जबकि आठ प्रक्रिया में हैं। वहीं इंटर्नशिप पदों की कुल संख्या 11,846 तक पहुंच गई है।
डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन एंड काउंसलिंग सेंटर (डीआरसीसी) पर लंबित उम्मीदवारों की संख्या 8,269 है, जबकि 1,651 अभ्यर्थियों का सत्यापन पूरा हो चुका है।
अब तक 1,240 उम्मीदवारों को आफर लेटर जारी किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 752 अभ्यर्थियों ने इंटर्नशिप स्वीकार की है और 298 युवाओं ने इंटर्नशिप शुरू कर दिया है।
तीन से 12 माह तक की इंटर्नशिप अवधि
योजना के अंतर्गत 3 माह से 12 माह तक की इंटर्नशिप अवधि निर्धारित की गई है। शैक्षणिक योग्यता के अनुसार बारहवीं से स्नातकोत्तर स्तर के अभ्यर्थियों को 4,000 से 6,000 रुपये प्रतिमाह तक स्टाइपेंड प्रदान किया जाता है।
अपने गृह जिले से बाहर (बिहार के भीतर) इंटर्नशिप करने पर प्रारंभिक तीन माह तक 2,000 प्रतिमाह अतिरिक्त सहायता दी जाती है, जबकि अन्य राज्यों में इंटर्नशिप करने की स्थिति में पूरी अवधि के लिए 5,000 रुपये की सहायता डीबीटी के माध्यम से दी जाती है।
इंटर्नशिप पूर्ण होने पर बीएसडीएम और संबंधित विभाग द्वारा संयुक्त प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। आगामी पांच वर्षों में 1,05,000 युवाओं को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
बीएसडीएम ने राज्य के युवाओं से मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा पोर्टल पर पंजीकरण कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।
Pages:
[1]