यूपी में यहां मतांतरण का अड्डा! इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर का प्रशिक्षण दे मदद के नाम पर करवाते थे धर्म परिवर्तन, तीन गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Religious-Conversion-(1)-1768051139129.jpgगिरफ्तार किए गए आरोपितों के बारे में बतातीं एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय (बीच में) उनके दाएं एएसपी राजेश पांडेय व बाएं सीओ संजय सिंह। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर देहात। यूपी में मतांतरण की गहरी साजिश हो रही है। तभी तो फतेहपुर से लेकर उन्नाव, कन्नौज में मतांतरण के मामले सामने आए। आरोपितों की गिरफ्तारी तक हुई फिर भी मतांतरण नहीं रुका। कभी इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कारपेंटर के प्रशिक्षण के नाम पर तो कभी सहायता राशि का लालच देकर ये घिनौना खेल चल रहा। अब कानपुर देहात में मतांतरण के आरोप में तीन लोग पकड़े गए।
अकबरपुर के नवाकांति सोसायटी के जरिए मदद व इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कारपेंटर व अन्य कौशल प्रशिक्षण के नाम पर मतांतरण का काम किया जा रहा था। गरीब व वंचित लोगों को यह लोग झांसे में लेते थे और ईसाई धर्म ग्रहण कराते थे। एक ग्रामीण की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा किया गया है, जिसमें तीन को पकड़ा गया है।
अकबरपुर के रामभरोसे ने अकबरपुर थाने में पतारी में नवाकांति सोसायटी चलाने वाले डेनियल शरद सिंह, हरिओम त्यागी, सावित्री शर्मा व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि यह लोग इलेक्ट्रिक का काम सिखाने, सिलाई प्रशिक्षण, बोरिंग कराने के नाम पर मदद व छह हजार प्रतिमाह दिए जाने का लालच यहां दिया जाता है। यह लोग मतांतरण का प्रयास कर रहे थे और ग्रामीणों को बरगलाते हैं।
पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया है। इसमें हरिओम पादरी का काम करता था, डेनियल संस्था का लेखाजोखा रखता था जबकि सावित्री संस्था की प्रधानाचार्या बनी थी और प्रार्थना आदि की व्यवस्था करती थी। एक सत्र में पांच लोगों को ट्रेनिंग दी जाती थी। इनके तार कई जिले से जुड़े हैं।
कन्नौज में मतांतरण के मामले में इस सोसायटी का नाम आया था तब कन्नौज पुलिस ने पूछताछ की थी।उस समय सोसायटी ने आरोपों से इन्कार किया था।सोसायटी जिस भवन में चल रही थी वहां कोरोना के समय स्कूल था जो कि बंद हो गया था।उसके बाद सोसायटी ने इसे लिया था। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ सुराग लगे हैं जिन पर काम किया जा रहा है।
Pages:
[1]