cy520520 Publish time Yesterday 18:27

फेवीक्विक से एटीएम कार्ड फंसाकर 1.54 लाख की ठगी, बिहार का युवक गिरफ्तार

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/chaibasa-1768050843286.jpg

फेवीक्विक से एटीएम कार्ड फंसाकर 1.54 लाख की ठगी



जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय के एक कर्मचारी का एटीएम कार्ड चोरी कर 1.54 लाख रुपये की अवैध निकासी करने के मामले में चाईबासा पुलिस ने बिहार के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बिहार के गया जिला अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के शिक्षक कॉलोनी निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है।

सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने शनिवार को यहां बताया कि 14 दिसंबर को मंझारी थाना क्षेत्र के चिरची गांव निवासी एवं गोइलकेरा प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी मुकु बारी चाईबासा सदर थाना क्षेत्र स्थित जैन मार्केट के केनरा बैंक एटीएम से रुपये निकालने पहुंचे थे।
फेवीक्विक लगाकर कार्ड फंसा दिया

इसी दौरान अज्ञात युवकों ने एटीएम मशीन में फेवीक्विक लगाकर उनका कार्ड फंसा दिया और बाद में पेचकस की मदद से कार्ड निकाल लिया। इसके बाद आरोपियों ने एटीएम हेल्पलाइन नंबर का झांसा देकर पीड़ित से ओटीपी प्राप्त किया और दूसरे एटीएम से 1 लाख 54 हजार 390 रुपये की निकासी कर ली।

पीड़ित के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया। कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
बिहार से आरोपी गिरफ्तार

तकनीकी शाखा की मदद से सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर पुलिस ने इस कांड का उद्भेदन करते हुए बिहार से आरोपित प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है तथा झारखंड के अन्य इलाकों में भी एटीएम फ्राड में संलिप्तता की बात कबूली है।

आरोपी ने यह भी बताया कि वह पूर्व में बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

छापामारी दल में सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, सुनील कुमार चौधरी, चंद्रशेखर, धनंजय सिंह, तकनीकी शाखा के अभय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Pages: [1]
View full version: फेवीक्विक से एटीएम कार्ड फंसाकर 1.54 लाख की ठगी, बिहार का युवक गिरफ्तार

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com