cy520520 Publish time Yesterday 17:57

जम्मू एक्सचेंज रोड पर चाय की दुकान के मालिकाना हक को लेकर दो गुटों में विवाद, पक्का डंगा पुलिस ने संभाली स्थिति

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Jammu-Protest-exchange-road-1768049378834.jpg

पक्का डंगा पुलिस मामले की जांच कर रही है।



जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के एक्सचेंज रोड स्थित एक चाय की दुकान के मालिकाना हक को लेकर शनिवार को दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पीड़ित पक्ष ने सड़क पर धरना प्रदर्शन कर दोनों ओर से यातायात बाधित कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए पक्का डंगा पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा, जिसके बाद पुलिस के आश्वासन पर धरना शांतिपूर्वक समाप्त हुआ।

एक्सचेंज रोड निवासी सुदेश शर्मा, जो उक्त स्थान पर वर्षों से चाय की दुकान चला रहे हैं, शनिवार सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दुकान के ताले बदले हुए हैं। आरोप है कि कुछ लोगों ने ताले तोड़कर दुकान के अंदर रखा सामान गायब कर दिया और वहां अपना सामान रखने के बाद नए ताले जड़ दिए।

इस संबंध में सुदेश शर्मा ने तुरंत पुलिस थाना पक्का डंगा में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस की मौजूदगी में जब नए ताले तोड़कर दुकान खोली गई तो अंदर से अधिकांश सामान के चोरी होने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और इलाके में तनाव की स्थिति बन गई।

घटना से आक्रोशित सुदेश शर्मा अपने परिवार के सदस्यों और इलाके के कुछ बुजुर्गों के साथ एक्सचेंज रोड पर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क को दोनों ओर से जाम कर दिया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। सुदेश शर्मा का कहना है कि बीते 70 वर्षों से यह दुकान उनके परिवार के पास है और उनकी चार पीढ़ियां यहां काम करती आ रही हैं।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएचओ पक्का डंगा राकेश मैनी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और पूरे मामले की निष्पक्ष व गहन जांच का भरोसा दिलाया। पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने शांतिपूर्वक धरना समाप्त कर दिया और यातायात बहाल कर दिया गया।

एसएचओ पक्काडंगा राकेश मैनी ने बताया कि बातचीत के जरिए स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस दोनों पक्षों के दावों की पड़ताल कर रही है, ताकि तथ्य सामने आने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।
Pages: [1]
View full version: जम्मू एक्सचेंज रोड पर चाय की दुकान के मालिकाना हक को लेकर दो गुटों में विवाद, पक्का डंगा पुलिस ने संभाली स्थिति

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com