cy520520 Publish time Yesterday 17:56

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में मिलेगा सिर्फ कंफर्म टिकट, कम से कम 400 KM यात्रा की टिकट लेनी होगी

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Vande-Bharat-Sleeper-Train-(1)-1768049127644.jpg

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन। (जागरण)



रूपेश कुमार विक्की, चक्रधरपुर। भारतीय रेलवे देश में पहली बार वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस चलाने जा रहा है। इस ट्रेन के टिकट और यात्रा से जुड़े कुछ खास नियम तय किए गए हैं, जिन्हें आम भाषा में समझना आसान है।

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का किराया ढांचा से संबंधित नियम रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग कोआर्डिनेशन प्रवीण कुमार ने अधिसूचना पत्र के जरिए जारी कर दिया है।

इस ट्रेन का टिकट लेते समय किराए में जीएसटी अलग से देना होगा। न्यूनतम किराया 400 किलोमीटर की यात्रा के हिसाब से लगेगा, चाहे आपके सफर की दूरी इससे कम ही क्यों न हो।
मिलेंगे केवल कंफर्म टिकट

किराए की गणना रेलवे के मौजूदा नियमों के अनुसार की जाएगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में केवल कंफर्म टिकट ही मिलेंगे। इसमें न तो वेटिंग लिस्ट होगी और न ही आरएसी का सिस्टम। यानी सीट या बर्थ कंफर्म होगी, तभी टिकट मिलेगा।

बुकिंग खुलते ही सारी उपलब्ध बर्थ बुकिंग के लिए दिखने लगेंगी। इस ट्रेन में सिर्फ कुछ ही कोटे लागू होंगे, जैसे महिला कोटा, दिव्यांगजन कोटा, वरिष्ठ नागरिक कोटा और रेलवे कर्मचारियों के लिए ड्यूटी पास। इसके अलावा कोई और कोटा नहीं होगा। टिकट खरीदने के लिए पूरी तरह से रिफंड होने वाले पास या वारंट ही मान्य होंगे।
डिजिटल पेमेंट पर 24 घंटे में रिफंड होगा पैसा

आधे-अधूरे या बिना रिफंड वाले पास पर लिया गया टिकट इस ट्रेन में नहीं चलेगा। बच्चों के लिए सामान्य रेलवे नियम ही लागू रहेंगे। रेलवे ने बताया है कि टिकट का भुगतान डिजिटल माध्यम से करना बेहतर होगा। टिकट रद होने पर 24 घंटे के भीतर पैसा वापस शुरू करने के लिए डिजिटल पेमेंट जरूरी होगा।

काउंटर पर भी डिजिटल भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी, हालांकि डिजिटल भुगतान न कर पाने की स्थिति में सामान्य नियम लागू होंगे। बर्थ आवंटन में भी यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। छोटे बच्चे जिनके लिए अलग बर्थ नहीं चाहिए, उनके साथ यात्रा करने पर यदि लोअर बर्थ उपलब्ध होगी तो वही दी जाएगी।

वहीं 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों और 45 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को भी संभव होने पर लोअर बर्थ देने की कोशिश की जाएगी। कुल मिलाकर, वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में यात्रियों को साफ-सुथरी व्यवस्था, कंफर्म बर्थ और आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक सफर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- PM मोदी 17 जनवरी को करेंगे पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का उद्घाटन, 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस की भी देंगे सौगात
Pages: [1]
View full version: वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस में मिलेगा सिर्फ कंफर्म टिकट, कम से कम 400 KM यात्रा की टिकट लेनी होगी

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com