LHC0088 Publish time Yesterday 17:56

वीडियो जांच पर सुनील जाखड़ का सवाल, मुख्यमंत्री को चुनौती- एक दिन में फॉरेंसिक जांच कराएं या इस्तीफा दें

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/21-1768048479278.jpg

भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़।



राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की ओर से अपनी वीडियो को लेकर दी गई सफाई अपने आप में ही दोष स्वीकार करने जैसी प्रतीत होती है, लेकिन इसके बावजूद पंजाब पुलिस ने एक दिन के भीतर उस वीडियो की फोरेंसिक जांच कराकर उन्हें क्लीन चिट दे दी। भारतीय जनता पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सवाल उठाया कि वही पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री से संबंधित वीडियो की एक दिन में फोरेंसिक जांच कर उन्हें भी क्लीन चिट क्यों नहीं दे सकी।

उन्होंने कहा कि काफी समय बीत जाने के बावजूद न तो पुलिस द्वारा जांच करवाई जा रही है और न ही मुख्यमंत्री स्वयं इसकी जांच के आदेश देने का साहस दिखा रहे हैं, जो अपने आप में ही इस मामले में कुछ गड़बड़ होने का संकेत देता है। जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को चुनौती दी कि वे या तो अपने पद से इस्तीफा दे या फिर अपने से जुड़ी कथित धार्मिक बेअदबी वाली वीडियो की तुरंत जांच करवाकर स्वयं को पूरी तरह निर्दोष साबित करें।

उन्होंने कहा कि यदि आतिशी से संबंधित वीडियो की जांच एक दिन में हो सकती है, तो मुख्यमंत्री से संबंधित वीडियो की जांच भी निश्चित रूप से एक दिन में हो सकती है।

यह भी पढ़ें- आतिशी वीडियो विवाद पर मोगा में अकाली दल का प्रदर्शन, राज्यपाल व स्पीकर को कार्रवाई का ज्ञापन सौंपा
एक ही दिन में फॉरेंसिक जांच पर उठाया सवाल

जालंधर पुलिस द्वारा आतिशी के बयान वाली वीडियो की एक दिन में फॉरेंसिक जांच किए जाने की तेजी पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केवल एक ही वीडियो नहीं, बल्कि दो अन्य ऑडियो-वीडियो क्लिप भी लंबे समय से समाज में घूम रही हैं, जिनकी जांच करवाने से सरकार बच रही है।

उन्होंने कहा कि आतिशी ने अपनी सफ़ाई में यह बात भी स्वीकार की है कि उन्होंने “कुत्ते” शब्द का प्रयोग किया। उन्होंने सवाल किया कि यह शब्द किस संदर्भ में इस्तेमाल किया गया, क्योंकि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है। विधानसभा की चल रही कार्यवाही के दौरान जिनकी इज्जत की बात हो रही थी, उस संदर्भ में आतिशी के बयान को समझा जा सकता है और पार्टी नेताओं की घटिया मानसिकता का आकलन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- युवक ने अपने ही बहन को कर दिया विधवा, घर जाकर गोलियां मारी, मौके पर ही मौत, कारण घरेलू क्लेश
पटियाला एसपएसपी संबंधित ऑडियो क्लिप का उठाया मामला

एक ओर पंजाब के मुख्यमंत्री श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के सम्मान में विशेष विधानसभा सत्र बुला रहे हैं और दूसरी ओर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री विधानसभा में इस तरह की निंदनीय भाषा का प्रयोग कर रही हैं। जाखड़ ने कहा कि जहां एक ओर आतिशी की वीडियो को एक दिन में फॉरेंसिक जांच के बाद क्लीन चिट मिल जाती है, वहीं दूसरी ओर पटियाला के एसएसपी से संबंधित वह ऑडियो, जिसमें कथित तौर पर जिला परिषद चुनावों में हेराफेरी की योजना बनाई जा रही है और मुख्यमंत्री से जुड़ी कथित धार्मिक बेअदबी वाली वीडियो समाज में घूम रही है।

उन्होंने सरकार को चुनौती दी कि दोनों ऑडियो और वीडियो क्लिप की तुरंत किसी फॉरेंसिक लैब से जांच करवाई जाए और सच्चाई सामने लाई जाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में लगातार बिगड़ती कानून-व्यवस्था, पंजाब का नशे का केंद्र बनते जाना और बढ़ते भ्रष्टाचार को लेकर सरकार से जवाब मांगने के लिए भारतीय जनता पार्टी 16 जनवरी को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी।
राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस मोर्चे पर आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और राज्य में लगभग कोई सरकार बची ही नहीं है।

यह भी पढ़ें- 18 को सीएम आवास का घेरने की तैयारी, स्पेशन कैडर अध्यापक फ्रंट ने लिया फैसला
Pages: [1]
View full version: वीडियो जांच पर सुनील जाखड़ का सवाल, मुख्यमंत्री को चुनौती- एक दिन में फॉरेंसिक जांच कराएं या इस्तीफा दें

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com