deltin33 Publish time Yesterday 17:56

क्यों Divorce Month कहलाता है जनवरी, आखिर साल के पहले महीने में ही क्यों टूटती हैं सबसे ज्यादा शादियां?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/divorce-month-1768048969923.jpg

जनवरी क्यों कहलाता है \“तलाक का महीना\“ (Picture Credit- AI Generated)



लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। नया साल आते ही हम सभी नई उम्मीदें और रेजोल्यूशन के साथ आगे बढ़ते हैं। सोशल मीडिया पर हर तरफ नया साल, नई शुरुआत जैसे पोस्ट देखने को मिलते हैं। इस दौरान जहां पूरी दुनिया जश्न में डूबी रहती है, वहीं कुछ लोगों के लिए यह महीना एक कड़वे सच का सामना करने का समय होता है। दरअसल, इस महीने में कई लोगों की शादीशुदा जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।   

यही वजह है कि जनवरी को अनऑफिशियली ही नहीं, लेकिन \“तलाक का महीना\“ यानी Divorce Month कहा जाने लगा है। आइए आज इस आर्टिकल में जरिए आपको आसान भाषा में समझाते हैं कि आखिर साल के पहले महीने में ही रिश्ते क्यों टूटने लगते हैं।
\“तलाक का महीना\“ क्यों कहलाया जनवरी?

साल के इस पहले महीने में तलाक के मामलों में अचानक तेजी देखी जाती है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है \“नई शुरुआत\“ की चाहत होती है। जब लोग नए साल के रेजोल्यूशन लेते हैं, तो कई लोग एक नाखुश शादी से बाहर निकलने को अपनी प्राथमिकता बना लेते हैं। वकील और एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लोग नए साल को पुराने दुखों को पीछे छोड़ने का सही समय मानते हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े?

रिसर्च बताती है कि पिछले कुछ दशकों में जनवरी के दौरान तलाक के मामलों में लगभग 33% तक की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, नवंबर और दिसंबर (छुट्टियों और त्योहारों के महीने) में तलाक की दर कम हो जाती है। इसका मतलब है कि त्योहारों के दौरान लोग परिवार के खातिर चुप रहते हैं, लेकिन जैसे ही जनवरी आती है, वे अपने लिए फैसला ले लेते हैं।
जनवरी ही क्यों?

कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि तलाक के महीनों में मार्च भी लाइन में है। दरअसल, जनवरी में लोग तलाक के बारे में सोचना और वकीलों से मिलना शुरू करते हैं। इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते-करते मार्च आ जाता है। इसलिए, इसे तलाक का महीना नहीं, तलाक का सीजन कहना चाहिए। इतना ही नहीं गूगल पर भी जनवरी आते ही “तलाक कैसे लें“ जैसे सर्च बहुत बढ़ जाते हैं।
किन वजहों से होता है तलाक?

सिर्फ महीना ही जिम्मेदार नहीं है, अमेरिका और अन्य जगहों पर हुए सर्वे बताते हैं कि तलाक के पीछे मुख्य रूप से तीन बड़े कारण होते हैं:

[*]पार्टनर का धोखा (बेवफाई)
[*]विचारों का न मिलना
[*]पैसों को लेकर झगड़े
[*]कमिटमेंट की कमी


यह भी पढ़ें- क्यों अलग बेडरूम में शिफ्ट हो रहे हैं कपल्स? आखिर क्यों तेजी से क्यों पॉपुलर हो रहा है स्लीप डिवोर्स

यह भी पढ़ें- ब्रेकअप से पहले ही नया पार्टनर तैयार? इस \“मंकी बैरिंग\“ डेटिंग ट्रेंड से बचकर रहें, वरना टूट जाएगा दिल
Pages: [1]
View full version: क्यों Divorce Month कहलाता है जनवरी, आखिर साल के पहले महीने में ही क्यों टूटती हैं सबसे ज्यादा शादियां?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com