जौनपुर में आनलाइन फर्जी फर्म बनाकर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला गिरफ्तार
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/thagi-1768048868974.jpgआरोपित के विरुद्ध विभिन्न जिलों में धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। छाया पोर्टल के माध्यम से फर्जी आनलाइन फर्म बनाकर 100 से भी अधिक लोगों से एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी करने का आरोपित साइबर अपराधी शनिवार को आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह सफलता शहर कोतवाली व साइबर क्राइम थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली। उसके विरुद्ध विभिन्न जिलों में धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
इसके अलावा पुलिस को आनलाइन 21 शिकायतें मिली थीं। एएसपी (सिटी) आयुष श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता में बताया जिला प्रयागराज कमिश्नरेट के जार्ज टाउन थाना, जिला वरुणा कमिश्नरेट वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना में वर्ष 2021, जिले के जलालपुर थाना में वर्ष 2024 व शहर कोतवाली में दो दिन पूर्व दर्ज धोखाधड़ी व जालसाजी के मुकदमों और एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त आनलाइन 21 शिकायतों की शहर कोतवाली पुलिस व साइबर क्राइम थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छानबीन शुरू की।
प्रतिबिंब पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध मोबाइल फोन नंबर से यूजर के रूप में आरोपित के तौर पर जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी प्रियम श्रीवास्तव उर्फ हनी को चिह्नित किया।आरोपित प्रियम श्रीवास्तव उर्फ हनी ने फर्जी तरीके से आनलाइन राजरिता फर्म बना रखी थी। वह ए-4 साइज पेपर व नोट बुक डिलीवर करने के बहाने आर्डर लेता था। उनसे फर्जी फर्म व अपने घर वालों के बैंक अकाउंट में रुपये मंगा लेता था। जब ग्राहक डिलीवरी के लिए संपर्क करता तो इनवाइस मेकर ऐप के माध्यम से फर्म का फर्जी बिल बनाता था।
Pages:
[1]