तय रिलीज डेट से पहले रिलीज हो जाएगी Mardaani 3, मेकर्स ने नए पोस्ट के साथ किया नई रिलीज डेट का एलान
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Rani-(9)-1768048296825.jpgकब रिलीज होगी मर्दानी 3 (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। यशराज की फिल्म मर्दानी (Mardaani) हिंदी सिनेमा की ऐसी फीमेल सेंट्रिक मूवी है जिसे उस समय काफी ज्यादा प्यार और प्रशंसा मिली थी। भारत की सबसे बड़ी फीमेल कॉप फ्रेंचाइजी मर्दानी 3 अपनी तीसरी किस्त में प्रवेश कर चुकी है।, रानी मुखर्जी ने इसमें एक साहसी पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभाई है।
अब कब रिलीज होगी फिल्म?
लेकिन अब यश राज फिल्म्स ने रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी 3’ की रिलीज डेट को टाल दिया है। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी। पहले ये मूवी 27 फरवरी 2026 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब फिल्म निर्माताओं ने महीने में सही अवसर को देखते हुए फिल्म की रिलीज को पहले करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- Akshay Kumar और रानी मुखर्जी पहली बार करेंगे इस फ्रेंचाइजी में साथ काम, 28 साल बाद फैंस की मुराद हुई पूरी
कैसी होगी मर्दानी 3?
मेकर्स इस फिल्म को शिवानी की अच्छाई और खौफनाक बुराई के बीच एक खूनी और हिंसक टकराव के रूप में पेश कर रहे हैं, जहां वह देश की कई लापता लड़कियों को बचाने के लिए समय के खिलाफ एक असाधारण रेस शुरू करती हैं। रानी मुखर्जी पहले ही खुलासा कर चुकी हैं कि यह एज-ऑफ-द-सीट थ्रिलर ‘डार्क, डेडली और ब्रूटल’ होगी, जिसने सोशल मीडिया यूज़र्स, स्टार के फैंस और फ्रैंचाइज के चाहने वालों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर दी थी।
View this post on Instagram
A post shared by Yash Raj Films (@yrf)
क्रूर सच्चाई से उठाएगी पर्दा
मर्दानी 3 का निर्देशन अभिराज मिनावाला ने किया है और फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। जहां मर्दानी (पहली फिल्म) ने मानव तस्करी की भयावह सच्चाई को दिखाया था, वहीं मर्दानी 2 में सिस्टम को चुनौती देने वाले एक साइकोपैथ सीरियल रेपिस्ट के खौफनाक दिमाग को उजागर किया गया था। मर्दानी 3 समाज की एक और अंधेरी और क्रूर सच्चाई में उतरने जा रही है, और फ्रैंचाइज की दमदार, मुद्दा-आधारित कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाएगी।
यह भी पढ़ें- सैफ अली खान और रानी मुर्खजी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री बनी थी कमाई की गारंटी, बॉक्स ऑफिस पर हुई था बंपर कलेक्शन
Pages:
[1]