cy520520 Publish time Yesterday 17:42

All of Us Are Dead 2: कब खत्म होगी शूटिंग? Netflix की हॉरर सीरीज पर आया अपडेट, फैंस को करना होगा कितना इंतजार!

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/all-of-us-are-dead-season-2-release-update-1768042168237.jpg

ऑल ऑफ अस आर सीजन 2 रिलीज अपडेट/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन ड्रामा ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2 की रिलीज का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है। नए सीजन के साथ एक बार फिर से पार्क जी-हू (ऑन-जो), यून चान-यंग (चेओंग-सान), चो यी-ह्यून (नाम-रा), और लोमोन (सु-ह्योक) अपने किरदारों में एक बार फिर से लौटेंगे।

इसके अलावा हॉरर सर्वाइवल थ्रिलर ड्रामे में उन्हें इस बार कई और नए चेहरे ज्वाइन कर रहे हैं। अब हाल ही में \“ऑल ऑफ अस आर सीजन 2\“ की रिलीज से लेकर इसकी शूटिंग अभी कितनी पूरी हुई है, इसे लेकर अपडेट सामने आ चुका है।
कब तक पूरी होगी \“ऑल ऑफ अस आर डेड 2\“ की शूटिंग?

नेटफ्लिक्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑल ऑफ अस आर डेड 2 की शूटिंग काफी महीनों से चल रही है। हालांकि, फरवरी 2026 तक इस हॉरर सीरीज की शूटिंग पूरी खत्म होने की उम्मीद की जा रही है। एक तरफ जहां फैंस शिद्दत से फैंस इस कोरियन ड्रामा सीरीज का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो, अगले हफ्ते 17 और 18 जनवरी को गंगवॉन प्रांतीय सरकारी स्कूल में सीरीज की आगे की शूटिंग की जाएगी।

यहां पर पढ़ें: All Of Us Are Dead Season 2: स्कूल में फिर बहेंगी खून की नदियां, OTT पर कब और कहां देखें खौफनाक सीरीज

इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि पार्क सोलोमोन ने अपने हिस्से का शूट कर पहले ही कर लिया है, क्योंकि उन्हें अपनी अगली नई कोरियन सीरीज, \“ब्यूटी इन द बिस्ट\“ की तैयारी करनी है, जिसका प्रोडक्शन वर्क शुरू हो चुका है।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/अल-1768042425317.JPG
नेटफ्लिक्स पर कब आएगी \“ऑल ऑफ आर सीजन 2\“?

पहले खबर थी कि ऑल ऑफ अस आर सीजन 2 दिसंबर 2026 तक मेकर्स रिलीज कर देंगे, लेकिन नेटफ्लिक्स के 2026 की रिलीज डेट में इस हॉरर सीरीज का नाम शामिल नहीं किया गया, जिसके बाद उम्मीद ये 2027 तक ये नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपडेट कर दी जाएगी।

https://smart-cms-bkd-static-media.jnm.digital/jagran-hindi/images/2026/01/10/template/image/all-of-us-are-deade-2-1768042438920.JPG

जब मेकर्स ने \“ऑल ऑफ अस आर डेड सीजन 2\“ की घोषणा की थी, तो उन्होंने स्टारकास्ट के रीडिंग सेशन का वीडियो शेयर किया था। पुरानी स्टारकास्ट को जो नए एक्टर्स इस सीजन में ज्वाइन करेंगे उनमें ली मिन जाए, किम सी यून, रोह जे वॉन, यून गा ई शामिल है।

यह भी पढ़ें- क्यों हुआ हॉलीवुड कपल Nicole Kidman और Keith Urban का तलाक? 19 साल बाद खत्म किया रिश्ता
Pages: [1]
View full version: All of Us Are Dead 2: कब खत्म होगी शूटिंग? Netflix की हॉरर सीरीज पर आया अपडेट, फैंस को करना होगा कितना इंतजार!

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com