क्रेडिट कार्ड से 20 हजार की ऑनलाइन ठगी:पीड़ित बोला-लिमिट बढ़ाने के लिए लड़की ने किया कॉल, जबकि कार्ड एक्टिव नहीं
.कुलयाना-पिलवा ( नागौर) हाल ईलायत वाटीका माकडवाली रोड अजमेर निवासी योगेश भाटी पुत्र रामूराम भाटी ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह कोर्ट में था, इसी दौरान शाम करीब 4 बजे एक लड़की का कॉल आया और बोला कि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई जा रही है। इस पर बताया कि क्रेडिट कार्ड तो है लेकिन वह एक्टिव नहीं है। उसने बीस हजार की लिमिट बढ़ाने के लिए बोला और कहा कि क्रेडिट कार्ड के नम्बर चेक कर लो। क्रेडिट कार्ड नहीं होने की बात बताई तो उसने कोटक ऐप खोलने को बोला।
https://www.deltin51.com/url/picture/slot3071.jpg
Pages:
[1]