जम्मू में घर की छत पर मिला संदिग्ध ड्रोन, इलाके में फैली दहशत; जांच में जुटी पुलिस
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Drone-1768047606823.jpgघर की छत पर मिला संदिग्ध ड्रोन
जागरण संवाददाता, जम्मू। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पूरे जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। इस बीच जम्मू के गोरख नगर में एक घर की छत पर संदिग्ध ड्रोन मिलने की खबर आई है। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने तुरंत ड्रोन को जब्त कर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेज दिया है।
घर की छत पर गिरा था ड्रोन
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर गोरख नगर में रहने वाली एक महिला ने अपने घर की छत एक ड्रोन गिरा हुआ देखा। इससे वह घबरा गई और पूरे परिवार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया गया। फिर देखते ही देखते घर की छत पर ड्रोन मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई।
ड्रोन के मालिक की तलाश शुरू
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्रोन इलाके के ही किसी व्यक्ति का हो सकता है, जिसकी बैटरी खत्म होने के बाद वह उड़ान के दौरान घर की छत पर गिर गया। अधिकारी के अनुसार, संभव है कि ड्रोन का मालिक कानूनी कार्रवाई के डर से सामने नहीं आ रहा हो।
फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा ड्रोन
SHO बागे बाहु अश्विनी कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में ड्रोन से कोई भी संदिग्ध या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई है। एहतियातन ड्रोन को जब्त कर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि ड्रोन का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया था और इसमें पहले क्या मौजूद था।
गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए जम्मू पुलिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है। ऐसे में ड्रोन की बरामदगी को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को ड्रोन के मालिक या इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते स्थिति स्पष्ट की जा सके।
Pages:
[1]