बदसूरत थी पत्नी इसलिए पति बना हैवान, डेढ़ साल के बेटे को गला घोंट कर मार डाला
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/woman-1768047299323.jpgपति के उत्पीड़न से परेशान होकर मायके में रहती थी महिला। प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बांदा। डेढ़ साल के मासूम बेटे की गला घोटकर हत्या करने वाला पत्नी को बदसूरत कहने के साथ पीटकर अक्सर ताने देता आया है। कई बार उसे दूसरी शादी करने की भी धमकी दी। पूरे परिवार को जान से मारने को कहा था । इसी वजह से भयभीत होकर आरोपित की पत्नी अपने मायके में रहकर गुजर बसर कर रही है। लेकिन वहां भी पति ने आकर बच्चे का गला घोट दिया है।
पैलानी थाना के पचकौरी गांव में जिस पिता राजेंद्र ने अपने मासूम बेटे कार्तिक को मौत के घाट उतारा है । हत्यारोपित की पत्नी शारदा अपने पति से हमेशा से भयभीत रही है। हत्यारोपित पति की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को उसके चचेरे साले शंकर ने बताया कि पांच वर्ष पहले शारदा की शादी हुई थी।
शादी के एक साल तक दोनों पति-पत्नी के बीच सब ठीक चलता रहा। लेकिन इसके बाद पति राजेंद्र शराब के नशे में अक्सर पत्नी की पिटाई करने लगा। बात-बात पर उसे बदसूरत होने की धमकी देता था। उसका कहना रहता था कि वह पूरे परिवार को जान से मार देगा। बाद में खुद दूसरी युवती से शादी कर लेगा। हत्यारोपित के ससुरालीजन ने यह भी आरोप लगाया कि राजेंद्र अपनी पत्नी शारदा को ठीक से जहां खाना नहीं देता था।
वहीं पहनने ओढ़ने के कपड़ों से लेकर तेल, साबुन व क्रीम आदि तक की व्यवस्था नहीं करता रहा है। शादी के डेढ़ साल तक उसने मौरंग खदानों में बड़ी मशीन चलाया था। इसके बाद से उसने मशीन चलाना बंद करके अपने पिता की नाव छीनकर मछली मारना व शराब पीना शुरू कर दिया था। पूरे दिन वह अपनी नाव में ही नदी में रहकर पीता खाता रहा है। ससुरालीजन को हत्यारोपित के दूसरी किसी युवती से भी संबंध होने का शक है। जिसके चलते वह अपनी पत्नी की सही से देखभाल नहीं करता रहा है। असलियत क्या है पुलिस की पूरी जांच के बाद स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी पढ़ें- बांदा में पत्नी से विवाद की मासूम को दी सजा, पिता ने डेढ़ साल के बच्चे का गला घोंट यमुना नदी में फेंका शव
यह भी पढ़ें- बांदा में ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर, बाइक सवार युवक को 10 मीटर तक घसीटा; हुई दर्दनाक मौत
Pages:
[1]