Chikheang Publish time Yesterday 17:27

सितारगंज: कोचिंग जा रहे छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला सिर

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Untitled-7-1768046963057.jpg



- ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला, मौके पर ही बुझ गया 18 वर्षीय नवजोत का सपना
जागरण संवाददाता, सितारगंज । विदेश जाने का सपना संजोए आईलेट्स की कोचिंग लेने जा रहे कक्षा 11 के छात्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मृत्यु हो गई। ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से छात्र का सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।


गांव नवदिया हरैया (अमरिया), जिला पीलीभीत निवासी 18 वर्षीय नवजोत सिंह पुत्र जसवंत सिंह शनिवार सुबह बाइक से सितारगंज स्थित आईलेट्स कोचिंग जा रहा था। जैसे ही वह गुरु का ताल आगरा गुरुद्वारा के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे साइड से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नवजोत बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा और अनियंत्रित होकर ट्रॉली के नीचे आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रॉली का पहिया सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे छात्र ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में छात्र को उप जिला अस्पताल, सितारगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्वजनों ने बताया कि नवजोत गांव मझौला स्थित एक निजी विद्यालय में कक्षा 11 का छात्र था और आगे की पढ़ाई के साथ विदेश जाने की तैयारी कर रहा था। उसके पिता जसवंत सिंह विदेश में नौकरी करते हैं और हाल ही में घर लौटे थे। बेटे की मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां बदहवास हो गईं, जबकि बड़े भाई का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सितारगंज में अवैध खनन रोकने गई टीम पर माफिया ने किया हमला, छुड़ा ले गए ट्रैक्टर-ट्रॉली

यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: सितारगंज में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत
Pages: [1]
View full version: सितारगंज: कोचिंग जा रहे छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला सिर

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com