फतेहपुर बना AI से बच्चों का टीकाकरण ट्रैक करने वाला पहला जिला, WhatsApp रिमाइंडर से सुनिश्चित हो रहा 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/yogi-1768046670047.jpgफतेहपुर में AI से बच्चों का टीकाकरण
डिजिटल डेस्क, लखनऊ/फतेहपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के \“डिजिटल यूपी\“ और मजबूत स्वास्थ्य सेवाओं के विजन को धरातल पर उतारते हुए फतेहपुर जिले ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर सीएम योगी के जोर को आत्मसात करते हुए फतेहपुर प्रदेश का ऐसा पहला जिला बन गया है, जहां एआई-आधारित \“स्मार्ट वैक्सीनेशन ट्रैकिंग सिस्टम\“ के जरिए बच्चों के टीकाकरण की निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी रविंद्र सिंह द्वारा खुद विकसित किए गए इस एप के सफल पायलट प्रोजेक्ट ने आकांक्षी ब्लॉक हथगाम में टीकाकरण की दर को बढ़ाकर 95 प्रतिशत तक पहुंचा दिया है।
डीएम का नवाचार: खुद डेवलप किया एआई एप
फतेहपुर के जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ व्यापक संवाद के बाद इस एआई एप को तैयार किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक सितंबर से इसे हथगाम ब्लॉक में लागू किया गया। इस सिस्टम की सबसे बड़ी खूबी यह है कि यह एआई के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग और डेटा एनालिसिस करता है, जिससे उन इलाकों की पहचान आसानी से हो जाती है जहाँ टीकाकरण की दर कम है।
अभिभावकों को व्हाट्सएप पर मिल रहा रिमाइंडर
इस तकनीक के जरिए नवजात शिशुओं और बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण की तारीख से पहले व्हाट्सएप पर स्वतः रिमाइंडर मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें नजदीकी \“विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे\“ (VHND) सत्रों की जानकारी भी दी जा रही है, ताकि जानकारी के अभाव में कोई भी बच्चा टीके से वंचित न रहे।
एएनएम के लिए विशेष सुविधाएं और ओसीआर तकनीक
स्वास्थ्य कर्मियों (ANM) के काम को आसान बनाने के लिए एक अलग मोबाइल एप विकसित किया गया है। इसमें ओसीआर (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन) तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे केवल एमसीपी कार्ड की फोटो अपलोड करते ही बच्चे का टीकाकरण स्टेटस अपडेट हो जाता है। इससे कागजी कार्यवाही में होने वाली गलतियां कम हुई हैं और \“ड्यू लिस्ट\“ तैयार करना बेहद आसान हो गया है।
पूरे जिले में लागू होगा \“फतेहपुर मॉडल\“
जिलाधिकारी ने बताया कि इस एप के माध्यम से टीकों की मांग और आपूर्ति प्रबंधन भी काफी मजबूत हुआ है। हथगाम ब्लॉक में मिली शानदार सफलता और 95% टीकाकरण दर को देखते हुए अब इस एआई आधारित व्यवस्था को जल्द ही पूरे फतेहपुर जिले में विस्तार देने की तैयारी है।
Pages:
[1]