deltin33 Publish time 3 day(s) ago

SIR: बीएलओ ने ड्यूटी करने से इन्कार कर फोन किया बंद, दो शिक्षक निलंबित

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/msg-1768045223774.jpg

बिधूना व भाग्यनगर विकास खंड अंतर्गत कार्रवाई, नौ जनवरी को तीन शिक्षक का हुआ निलंबन. Concept Photo



जागरण संवाददाता, औरैया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) से किनारा करते हुए बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की ड्यूटी न करने पर तीन सहायक अध्यापकों के बाद दो और शिक्षकों को निलंबित किया गया। यह कार्रवाई शनिवार को की गई। बिधूना विकास खंड अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरयांवा के अध्यापक अजय कुमार कन्नौजिया के खिलाफ कार्रवाई इस बात पर की गई कि उन्होंने बीएलओ ड्यूटी से इन्कार करते हुए शुक्रवार को फोन स्विच आफ कर लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) संजीव कुमार ने बताया कि भाग्यनगर ब्लाक स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजमतपुर की सहायक अध्यापक ममता देवी तहसील अजीतमल से बीएलओ की सामग्री प्राप्त नहीं की। अधिकारियों की बातों को अनसुना किया गया। आठ जनवरी को नोटिस दी गई तो उन्होंने उसे भी लेने से मना कर दिया। खंड शिक्षाधिकारी सहार उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा को जांच सौंपी गई है।

इससे पूर्व बिधूना विकास खंड में सहायक अध्यापक नेहा प्राथमिक विद्यालय (प्रावि) मल्हौसी को निर्वाचन की आचार संहिता और कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने पर निलंबित किया गया। भाग्यनगर ब्लाक अंतर्गत सहायक अध्यापक प्रभा देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदनपुर को भी निलंबित किया गया। एक कार्रवाई ऐरवाकटरा विकास खंड में एक शिक्षक के खिलाफ की गई। वहीं विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-203 दिबियापुर के तहत नियुक्ति बूथों पर बीएलओ की ड्यूटी प्राप्त न करने पर 20 सहायक अध्यापकों को अंतिम चेतावनी देकर नोटिस दी गई है।
दावों व आपत्तियों को प्राप्त कर पढ़ कर सुनाई जाएगी मतदाता सूची

औरैया: विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत छह फरवरी तक दावा व आपत्ति (फार्म 6, 7 व 8) को बीएलओ द्वारा प्राप्त किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चंद्र मौर्य ने बताया कि रविवार को विशेष अभियान मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों पर चलाया जाएगा।

सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक 202-बिधूना, 203-दिबियापुर व 204- औरैया सदर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारी मतदान स्थलों पर उपस्थित रहकर दावों व आपत्तियों को प्राप्त कर मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची पढ़कर लोगों को सुनाएंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, सहायक निर्वाचक अधिकारी व सुपरवाइजर मतदेय स्थलों का भ्रमण करेंगे। मतदान केंद्रों पर फार्म 6, 7 व 8 घोषणा पत्र की उपलब्धता रहेगी।

यह भी पढ़ें- विपक्ष में कुछ नमूने हैं जो एसआइआर व वीबी-जी राम जी योजना पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं : रवीन्द्र जायसवाल

यह भी पढ़ें- वाराणसी में एसआइआर के बाद मतदाता सूची का किया प्रकाशन, 5.73 लाख के नाम हटे

यह भी पढ़ें- एसआइआर सूची से तय होंगे वोट, 2027 में क्रांतिधरा से बजेगा भाजपा की प्रचंड जीत का बिगुल : पंकज चौधरी
Pages: [1]
View full version: SIR: बीएलओ ने ड्यूटी करने से इन्कार कर फोन किया बंद, दो शिक्षक निलंबित

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com