LHC0088 Publish time 3 day(s) ago

कानपुर में चाचा की हत्या, शराब के पैसे को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने ईंट से सिर कूचकर मार डाला

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Kanpur-murder-case-1768043213364.jpg

प्रेस वार्ता करते डीसीपी वेस्ट के एस कासिम आबिदी। जागरण



संवाद सहयोगी, कानपुर। कल्याणपुर के न्यू नानकारी माधवपुरम निवासी रामवीर के 30 वर्षीय बेटे सोनू सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके मुंहबोले भतीजे अतुल बाल्मीकि को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि पहले दोनों ने शराब पी फिर शराब के पैसे और गाली गलौज को लेकर हुए विवाद में आरोपित ने गुस्से में आकर ईंट से सोनू के सिर पर कई वार कर उसे मरणासन्न अवस्था में छोड़कर मौके से भाग निकला था।


न्यू नानकारी माधवपुरम के एक खाली प्लाट में बीते बुधवार को क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने गंभीर अवस्था में घायल सोनू को देखा, जिसके बाद स्वजन को सूचना दी गई।स्वजन मौके पर पहुंचे तो पास में खून से सनी ईंट भी मिली थी।जिसके बाद सोनू को सीएचसी फिर एलएलआर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।पोस्टमार्टम में हेड इंजरी,ज्यादा खून बहने से मौत की पुष्टि हुई।

मृतक के भाई सतीश ने भाई की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी।जिस पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।एसीपी समेत थाना पुलिस ने घटना स्थल की ज़ांच पड़ताल के बाद सीसी कैमरे खंगाले।दिवंगत के चार दोस्तों से पूंछताछ की गई। जांच में खुलासा हुआ कि वारदात को मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे सोनू के मुंहबोले भतीजे अतुल वाल्मीकि ने अंजाम दिया था। पुलिसिया पूछताछ में आरोपित अतुल ने बताया कि वह सोनू को चाचा कहता था। मंगलवार शाम दोनों की मुलाकात शराब की दुकान पर हुई थी। जहां दोनों ने शराब पी फिर घर की ओर चल दिए।

इसके बाद सोनू ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे, जिसे देने से उसने इनकार कर दिया। इस पर सोनू गाली-गलौज करते हुए पास के खाली प्लाट में पहुंच गया। सोनू ने फिर गालियां दीं जिस पर गुस्से में आकर उसने पास पड़ी ईंट से सोनू के सिर पर कई वार कर दिए। खून बहता देख वह घबरा गया और मौके से फरार हो गया था।

डीसीपी पश्चिम के एस कासिम आबिदी ने बताया कि स्वजन की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में शराब के पैसे मांगने और गाली गलौज को लेकर अतुल वाल्मीकि से विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने सोनू के सिर पर ईंट से वार कर दिया। जिससे उसकी मौत हुई थी।फिलहाल अतुल वाल्मीकि को नानकारी क्रासिंग से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
Pages: [1]
View full version: कानपुर में चाचा की हत्या, शराब के पैसे को लेकर हुआ विवाद, भतीजे ने ईंट से सिर कूचकर मार डाला

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com