LHC0088 Publish time 3 day(s) ago

Magh Mela 2026: अगर माघ मेला जा रहे हैं तो फोन में जरूर रखें ये ऐप, रेलवे ने श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Jagran-(8)-1768011377668-1768041694652.jpg



जागरण संवाददाता, रायबरेली। रेलवे ने माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ‘मेला रेल सेवा’ मोबाइल एप लांच किया है। यह एप मेला अवधि के दौरान यात्रियों के लिए एक स्मार्ट डिजिटल साथी के रूप में काम करेगा, जिसमें ट्रेन की जानकारी से लेकर मेडिकल सहायता और खोया-पाया केंद्र तक की सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होंगी। इससे संगम स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

प्रयागराज में तीन जनवरी से माघ मेला की शुरुआत हो गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगा। मेला में जनपद से हजारों की संख्या में श्रद्धालु कल्पवास व स्नान के लिए जाते हैं। जिले के सभी स्टेशनों और ट्रेनों पर क्यूआर कोड चस्पा किया गया है। इसके जरिए क्यूआर कोड स्कैन करने पर माघ मेला से संबंधित पूरी जानकारी मिल सकेगी।

एप के माध्यम से श्रद्धालु मेला स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल, उनके स्टापेज, सीटों की उपलब्धता और टिकट बुकिंग से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा यात्रियों को स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की भी पूरी जानकारी मिलेगी। इसमें विश्राम गृह, वेटिंग रूम, पेयजल, शौचालय और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं का विवरण शामिल है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर किसी तरह की परेशानी न हो।

मेडिकल सहायता के लिए भी एप में विशेष प्रावधान किए गए हैं। मेला क्षेत्र और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध चिकित्सक, एंबुलेंस सेवाओं और जरूरी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी मिल सकेगी। प्रयागराज के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों की जानकारी, प्रवेश और निकास द्वार, आसपास के मार्ग भी दर्शाए गए हैं।

यदि मेला में किसी श्रद्धालु का सामान छूट जाए तो वह एप के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा का कहना है कि यह एप माघ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाएगा। यात्रा को सुरक्षित, सरल और सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
Pages: [1]
View full version: Magh Mela 2026: अगर माघ मेला जा रहे हैं तो फोन में जरूर रखें ये ऐप, रेलवे ने श्रद्धालुओं को दिया बड़ा तोहफा

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com