Happy Birthday Renee Sen : सुष्मिता सेन ने तस्वीर शेयर कर बेटी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
मुम्बई। बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) आज अपनी बेटी रिनी सेन का 22वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया इंस्ताग्राम में बेटी की कुछ तस्वीरें शेयर की और उन्हें बर्थडे विश किया। सुष्मिता द्वारा शेयर की गई रिनी (Renee Sen) की यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर शेयर करते हुए सुष्मिता ने ढेर सारी बातें लिखी हैं।
सुष्मिता सेन ने बेटी रिनी (Renee Sen) की एक नहीं बल्कि दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में रिनी एकदम शांत नजर आ रही है। जबकि दूसरी तस्वीर में वह बेहद खुश हैं। तस्वीरों में रिनी आंखों में चश्मा एवं घुंघरालों बालों को खुला छोड़ रखा है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा कि मेरा पहला प्यार रिनी (Renee Sen) आज 22 साल की हो गई हैं। वह इतनी बड़ी कब हो गई पता नहीं चला। आगे एक्ट्रेस लिखती हैं कि रिनी तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। सुष्मिता लिखती है कि आपके मां होने का दो दशक बीत गए। वास्तव में यह किसी आशिर्वाद से कम नहीं हैं।
https://www.deltin51.com/url/picture/slot3865.JPEG
Pages:
[1]