cy520520 Publish time 3 day(s) ago

मैं ईमानदार लेकि‍न पॉलिट‍िक्‍स...; भोजपुरी एक्‍टर खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, क्‍या अब नहीं करेंगे राजनीत‍ि?

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/Khesari-lal-Yadav-1768040416579.jpg

भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव।



ड‍िजि‍टल डेस्‍क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा चुके भोजपुरी फिल्म अभिनेता और गायक खेसारी लाल यादव ने राजनीति से दूरी बनाने के संकेत दिए हैं।

चुनाव में हार के बाद खेसारी लाल ने खुलकर कहा कि राजनीति सही लोगों के लिए नहीं है। उनका मानना है कि जो व्यक्ति झूठ बोलना जानता है और लोगों को गुमराह कर सकता है, वही राजनीति में सफल हो पाता है।

अपनी हार पर प्रतिक्रिया देते हुए खेसारी लाल यादव ने कहा कि उन्हें अब यह महसूस हो गया है कि वह एक कलाकार के रूप में ही ज्यादा सही हैं।
यहां सच बोलने पर समस्‍या

उन्होंने कहा, “हम लोगों के लिए पॉलिटिक्स सही नहीं है। यहां सच बोलने पर समस्या होती है। जो सच बोलेगा, वह राजनीति में आगे नहीं जा सकता।”

उन्होंने तीखे शब्दों में कहा कि राजनीति में आगे बढ़ने के लिए झूठे वादे करने पड़ते हैं और जनता को भ्रमित करना पड़ता है, जो उनके स्वभाव और मूल्यों के खिलाफ है।

खेसारी लाल ने आगे कहा कि उनकी पूरी जिंदगी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ गुजरी है। ऐसे में वह उस व्यवस्था का हिस्सा नहीं बन सकते, जहां सच्चाई की कोई कीमत नहीं है।
मैं कलाकार ही ठीक हूं

उन्होंने कहा, “अगर दुनिया को बेवकूफ बनाना है तो राजनीति में आओ, लेकिन मेरी सोच ऐसी नहीं है।” बिहार की राजनीति और जनता को लेकर भी खेसारी लाल यादव ने बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को शायद बदलाव नहीं चाहिए। अगर जनता बेहतर विकल्प चुनना चाहती, तो बदलाव जरूर आता।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए किसी एक नेता, पार्टी या सरकार को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा, “बेहतर बिहार दिख रहा है तो ठीक है। लेकिन अगर सच में बेहतर चाहिए, तो बेहतर विकल्प के साथ जाना होगा।”

खेसारी लाल यादव का मानना है कि जनता ही तय करती है कि उसके भविष्य के लिए कौन बेहतर है। नेता वही आते हैं, जिन्हें जनता चुनती है। ऐसे में जिम्मेदारी सिर्फ नेताओं की नहीं, बल्कि मतदाताओं की भी है।

फिलहाल खेसारी लाल यादव ने संकेत दिया है कि वह राजनीति से दूरी बनाकर एक बार फिर अपने कला जगत पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जहां उन्हें जनता का भरपूर प्यार और सम्मान मिलता रहा है।
Pages: [1]
View full version: मैं ईमानदार लेकि‍न पॉलिट‍िक्‍स...; भोजपुरी एक्‍टर खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान, क्‍या अब नहीं करेंगे राजनीत‍ि?

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com