13 जनवरी से 110 बसें गांवों से श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचेगी प्रयागराज, 25 जनवरी तक होगा संचालन
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/67735830-1768040359332-1768040368524.jpg13 जनवरी से 110 बसें गांवों से श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचेगी प्रयागराज।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। प्रयागराज में तीन जनवरी से माघ मेला शुरू हो गया है। स्नान के लिए जिले के विभिन्न स्थानों से डिपो की बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। आगामी 13 से 25 जनवरी के बींच डिपो की 110 बसों का संचालन प्रयागराज रूट पर कराया जाएगा। जिले से निकली कई बसें श्रद्धालुओं को लेकर प्रयागराज पहुंच प्रतदिन जा रही है।
जिले के गांवों से संचालित बसों को बेलाकछार (फाफामऊ) तक चलाया जाएगा। जिले के भीरा, धीरनपुर,परशदेपुर, धरई, जगदीशपुर, निसगर, भोजपुर, सेमरौता, मौरावां, राजामऊ, सेमरौता, पूरे भोला, रामपुर, बैंती आदि स्थानों से बसें संचालित की गई हैं।
13 जनवरी से 25 जनवरी के बीच 110 बसों का संचालन प्रयागराज रूट पर होगा। लंबे रूट की बसों को प्रयागराज तक संचालित कराया जाएगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि रायबरेली जिले के 24 से अधिक गांवो से जोड़कर प्रयागराज श्रद्धालुओं को लेकर 13 जनवरी से 25 जनवरी तक नियमित चलाया जाएगा।
जिसके बाद बसों की संख्या घटाया जाएगा। उसके बाद जरूरत के अनुसार बसों को संचालित प्रयागराज तक 15 फरवरी तक किया जाएगा।
Pages:
[1]