गाजीपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, हिरासत में लिया गया चालक
https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/ghazipur-news-1768036867372.jpgकार की टक्कर से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।
जागरण संवाददाता, मरदह (गाजीपुर)। वाराणसी–गोरखपुर फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार की देर रात हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बरही नहर के पास मरदह की ओर आ रहे शादियाबाद के सुजनीपुर निवासी बाइक सवार विनोद राजभर को गाजीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विनोद की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक विनोद राजभर छतमा चट्टी पर कपड़े की दुकान करता था। वह मरदह थाना क्षेत्र के दुर्खुशी गांव में स्थित अपनी रिश्तेदारी में बाइक से जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
विनोद चार भाइयों में चौथे नंबर पर था और अविवाहित था। इससे स्वजन में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है और कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक के चाचा हरिऔतार राजभर की तहरीर पर पुलिस कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Pages:
[1]