cy520520 Publish time 3 day(s) ago

विवाहित बेटियों को अब ससुराल में मिलेगा राशन, जानिए नाम जुड़वाने की नई प्रक्रिया

https://www.jagranimages.com/images/2026/01/10/article/image/women-1768035410763.jpg

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण



जागरण संवाददाता, निचलौल। सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कोटा दुकानों से मिलने वाला राशन अब शादी के बाद उनके ससुराल से मिलेगा। पूर्ति विभाग उनके हिस्से का राशन ससुराल जन के राशनकार्ड में जोड़ देगा। शादी के बाद बेटियों के ससुराल जाने पर मायके के राशनकार्ड से नाम कटवाने तथा ससुराल
में जुड़वाने कीं जरूरत नहीं होगी।

उनका राशन ससुराल की कोटा दुकान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। गरीब परिवारों को राशन पाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बेटियों की शादी हो जाने के बाद पूर्ति विभाग उसके मायके के राशन कार्ड से नाम उसके ससुराल के राशन कार्ड में स्थानांतरित कर दे रहा है, जिसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है।

पूर्ति विभाग अब तक दौ सौ नाम दूसरे ब्लॉक में कर दिया है और तीन सौ निचलौल ब्लाक में जोड़ दिया है। पूर्ति विभाग या सुविधा सिर्फ विवाहिता को ही देता है। विवाह के बाद बेटियों का मायके की कोटा दुकान से नाम कटवाने व ससुराल की कोटा दुकान पर जुड़वाने में तमाम कठिनाइयों के साथ लंबा समय भी लगता है। राशन कार्ड काटने तथा जुड़ने में लाभार्थी का डाटा नेशनल डाटा सेंटर एवं स्टेट डाटा सेंटर में जाता है।

तकनीकी प्रक्रिया के तहत राउटर द्वारा इसे हटाने से 45 से 90 दिन का समय लगता है। कई बार तकनीकी कमी से लाभार्थी का नाम डुप्लीकेसी में चला जाता है। ऐसे में नए स्थान पर उसका नाम दर्ज करने में काफी कठिनाई होती है। लिहाजा लाभार्थी को उस समय राशन पाने से वंचित रहना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- महराजगंज में पीएम सूर्यघर योजना की प्रगति को लेकर हुई बैठक, अधिक संयंत्र स्थापना के निर्देश

बेटियों की शादी हो जाने के बाद मायके का राशन कार्ड और जहां शादी हुई है वहां के राशन कार्ड को पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर ले जाने के बाद विवाहिता का नाम ससुराल पक्ष में जुड़ जाएगा, जिससे उसे राशन पाना आसान हो जाएगा। निचलौल ब्लाक में लोड़िया की रहने वाली अन्नू का नाम सिसवा मीरगंज में जोड़ा गया है।

वहीं हुस्नबानों का भारत खंड पकडी में खेरहवा जंगल नौतनवा ब्लाक की रहने वाली सोनम मौर्य का निचलौल के ग्राम टिकुलहिया में जोड़ा गया है। गुलशन मोहनापुर का जयश्री में जोड़ा गया है ताकि विवाहिता को राशन से वंचित होना न पड़े।




खाद एवं रसद विभाग ने विवाहिता का राशन कार्ड काटने तथा जोड़ने में आती समस्या को देखते हुए ऑनलाइन स्थानांतरण की सुविधा दी है। यह प्रक्रिया काफी आसान है। दोनों पक्ष के राशन कार्ड को लेकर पूर्ति निरीक्षक कार्यालय पर आने के बाद नाम को जोड़ दिया जाता है।जिससे विवाहिता को राशन का लाभ तुरंत मिले।
-

-इंद्रभान सिंह, पूर्ति निरीक्षक अधिकारी निचलौल
Pages: [1]
View full version: विवाहित बेटियों को अब ससुराल में मिलेगा राशन, जानिए नाम जुड़वाने की नई प्रक्रिया

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com